लखनऊ। राजधानी लखनऊ में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी(Atal Bihari Vajpayee) की सातवीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा और काव्य समागम का आयोजन किया गया। जिसमें सीएम योगी आदित्यनाथ भी शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने उनकी पावन स्मृतियों को नमन किया और भाजपा की नीतियों की पर चर्चा की। साथ ही पूर्व पीएम के जीवन पर आधारित विभिन्न प्रतियोगिताओं के ​विजेताओं को सम्मानित किया।

PM के रूप में 3 बार देश को अपना नेतृत्व दिया

सीएम योगी ने कहा कि अटल जी ने राजनीति को सेवा का माध्यम बनाया। उन्होंने हर क्षेत्र में उत्कृष्ट काम किया। हर क्षेत्र में अटल ने नयापन करके दिखाया। अटल जी पांच बार लखनऊ से सांसद बने। 3 बार प्रधानमंत्री के रूप में देश को अपना नेतृत्व दिया। सामान्य परिवार में जन्मे अटल ने कर्म पर विश्वास करते हुए राजनीति को सेवा का माध्यम बनाकर जीवन के विभिन्न पक्षों को नेतृत्व प्रदान किया था। जिस भी क्षेत्र में अटल जी की दखल हुई।

READ MORE: सीएम योगी ने मथुरा को दी 645 करोड़ की सौगात: भक्तों पर पर बरसाए फूल, कहा- भगवान श्रीकृष्ण की कर्म की प्रेरणा ही हम सभी की शक्ति है

सीएम योगी ने कहा कि सरकार ने अटल आवासीय विद्यालय खोले। जहां 18000 श्रमिकों के बच्चे शिक्षा प्राप्त कर रहे है। एक ही कैंपस में सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है। मौके पर मौजूद लोगों से सीएम योगी ने कहा कि यदि शिक्षा का मॉडल यदि देखना है तो अटल आवासीय विद्यालय लखनऊ में जाकर देखिए। उत्तर प्रदेश पहले हर क्षेत्र में बीमार था। मेडिकल सिचुएशन में आमूलचूल परिवर्तन किए गए। आज यूपी बीमारी का उपचार करता है। उच्च शिक्षा के लिए 5 छात्र ब्रिटेन जाएंगे।