लखनऊ। राजधानी लखनऊ में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन्स में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें सीएम योगी आदित्यनाथ हुए शामिल है। इस दौरान योगी ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण का उपदेश ‘कर्मण्येवाधिकारस्ते मा फलेषु कदाचन’ हर व्यक्ति को जिस निष्काम कर्म की प्रेरणा प्रदान कर रहा है, वह वास्तव में हमारा राष्ट्रीय कर्तव्य भी है। यही संविधान के मूल कर्तव्यों का हिस्सा है। सभी पुलिस कर्मियों व उनके परिवार एवं प्रदेश वासियों को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की हृदय से बधाई।

समाज में सकारात्मक माहौल पैदा होगा

इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भगवान श्री कृष्ण की शिक्षाएं संविधान के मूल कर्तव्यों का हिस्सा हैं। जिन्हें डॉ. भीमराव अंबेडकर ने संविधान में जोड़ा है… हमें समाज में शांति और सद्भाव बनाए रखने के लिए भगवान कृष्ण के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए। भगवान श्री कृष्ण के जन्म के साथ ‘सदाचारियों की रक्षा और दुष्टों के विनाश’ का उद्घोष हुआ था। परित्राणाय साधुनाम् विनाशाय च दुष्कृताम्” का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि सज्जन शक्तियों का संरक्षण और दुष्ट शक्तियों का नाश से ही समाज में सकारात्मक माहौल पैदा होगा।

READ MORE:CM योगी ने श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर में की पूजा-अर्चना, शेयर की तस्वीर, कहा- श्रीवृषभानुदुलारी एवं यशोदानंदन की कृपा सभी पर सदैव बनी रहे

सीएम योगी ने कहा कि 5000 वर्ष पूर्व मथुरा में भगवान श्रीकृष्ण का अवतरण न केवल एक उत्सव है, बल्कि यह पुलिस कर्मियों और आम नागरिकों के लिए राष्ट्रीय कर्तव्यों के प्रति प्रेरणा का स्रोत है। भगवान श्रीकृष्ण के उपदेश “कर्मण्येवाधिकारस्ते मा फलेषु कदाचन” को राष्ट्रीय कर्तव्यों का आधार बताते हुए कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने संविधान में नागरिकों के कर्तव्यों को शामिल कर हर व्यक्ति को निष्काम कर्म की प्रेरणा दी। सीएम ने सभी पुलिस कर्मियों व उनके परिवार एवं प्रदेश वासियों को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की हृदय से बधाई।