आशुतोष तिवारी, रीवा। मध्य प्रदेश के रीवा जिले के गोर्गी गांव में शुक्रवार की रात कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा तोड़फोड़ कर धार्मिक झंडा लगा दिया गया। शनिवार को जब मुस्लिम समाज को इसकी जानकारी हुई तो मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई और इसकी जानकारी पुलिस को दी गई। मामले की जानकारी लगते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा और क्षतिग्रस्त मजार का निर्माण कार्य शुरू किया। फिलहाल मौके पर सब शांति है, पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर रही है।
READ MORE: ग्वालियर किले पर आत्महत्या की कोशिश: लाइट एंड साउंड शो प्वाइंट से लड़की ने लगाई छलांग, कांस्टेबल ने नीचे उतर कर ऐसे बचाई जान
पूरा मामला रीवा जिले के गुढ़ विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत गोर्गी गांव का है, जहां पर मुस्लिम समाज के आस्था के प्रतीक गाज़ी मियां की मजार है, जो हजारों साल पुरानी बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि शुक्रवार की दोपहर यहां पर जब लोग ज़ुमे की नमाज पढ़कर गए तो सब कुछ ठीक था। लेकिन रात में कुछ शरारती तत्वों द्वारा मजार को क्षतिग्रस्त कर उसमें धार्मिक झंडा लगा दिया गया। शनिवार को जब इसकी जानकारी मुस्लिम समाज के लोगों को हुई तो मौके पर लोगों की काफी भीड़ इकट्ठा हो गई।
READ MORE: बेकाबू पिकअप ने बाइक सवार परिवार को रौंदा: पिता-पुत्र की दर्दनाक मौत, पत्नी और बेटी गंभीर घायल
घटना की जानकारी पुलिस को दी गई जिसके बाद मौके पर पुलिस बल के साथ डीएसपी और एसडीएम भी पहुंच गए। घटना से नाराज मुस्लिम समाज के लोगों को प्रशासन ने समझाइश देते हुए क्षतिग्रस्त मजार का निर्माण कराया। फिलहाल मौके पर स्थिति सामान्य है, बताया जा रहा है कि यह मजार हजारों साल पुरानी है और इससे लोगों की काफी आस्था जुड़ी हुई है, और लोग यहां पर आते रहते है। फिलहाल पुलिस ने मुस्लिम समाज की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर रही हैं।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें