अजयारविंद नामदेव, शहड़ोल। शहर में चोरी की वारदात थमने का नाम नहीं ले रही हैं। धनपुरी थाना क्षेत्र में चोरी की बढ़ती वारदातों ने आम लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है। हाल ही में रक्षा बंधन जैसे पावन त्योहार पर जब लोग अपने रिश्तेदारों के पास गए थे, तभी चोर ने सुनसान मकानों को निशाना बना डाला। हालांकि, सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस ने इस पूरे मामले का खुलासा कर कुख्यात चोर को लाखों के जेवरात समेत अन्य सामान के साथ छत्तीसगढ़ से गिरफ्तार कर लिया है।
दरअसल, कच्छी मोहल्ले में रहने वाले अब्दुल फजल के घर पर चोर ने सबसे पहले धावा बोला। खिड़की तोड़कर आरोपी ने 60 हजार रुपये नकद और सोने-चांदी के जेवरात पर हाथ साफ किया। इसके बाद बगल में रहने वाली उषा तिवारी के घर का दरवाजा तोड़कर चोर ने एलईडी टीवी, चांदी के सिक्के, जेवर और नगदी सहित लाखों का सामान चोरी कर फरार हो गया।
यह पूरी वारदात अब्दुल फजल के घर के बाहर लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई। फुटेज में चोरी का सामान ले जाते हुए बदमाश साफ नजर आया। इसी आधार पर पुलिस ने आरोपी की पहचान कर उसे छत्तीसगढ़ से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी का नाम रूपेंद्र लोनिया है जो पहले भी चोरी के मामलों में जेल जा चुका है।
पूछताछ में रूपेंद्र ने कबूल किया कि चोरी का माल उसने धनपुरी के सोनार सोनी अभिमन्यु और धर्मराज को बेचा था। पुलिस ने दोनों सोनारों को भी गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी का माल जब्त कर लिया। इतना ही नहीं, रूपेंद्र ने अमलाई में अपने पड़ोसी की बाइक चोरी करने का गुनाह भी स्वीकार कर लिया, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया। पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपी के खिलाफ छत्तीसगढ़ में भी आपराधिक मामले दर्ज हैं।
पुलिस ने आरोपी से चोरी की बाइक बरामद कर ली है। हालांकि, पुलिस की इस कार्रवाई से लोगों ने राहत की सांस ली है। लेकिन सवाल यही है कि त्योहारों पर सुरक्षा व्यवस्था में चोर कब तक सेंध लगाते रहेंगे?
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें