सोहराब आलम/मोतिहारी (पूर्वी चम्पारण)। जिले के सुगौली प्रखंड के पजिअरवा पंचायत के मुखिया राजकुमार पासवान उर्फ अशोक पासवान एक बार फिर अपने विवादित कारनामे को लेकर सुर्खियों में हैं। सोशल मीडिया पर उनका एक और वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वे एक नृत्यांगना के साथ अश्लील डांस करते दिख रहे हैं। मामला श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर रामगढ़वा प्रखंड के बड़हरवा गांव का बताया जा रहा है जो उनका ससुराल है।
नाराजगी और आक्रोश को जन्म दिया
गौरतलब है कि मुखिया राजकुमार पासवान इससे पहले भी अपने पंचायत में आयोजित एक सांस्कृतिक कार्यक्रम में महिला कलाकार के साथ नृत्य करते हुए वायरल हो चुके हैं। उस घटना के बाद उन्हें भारी आलोचना का सामना करना पड़ा था। बावजूद इसके उन्होंने एक बार फिर वैसी ही हरकत दोहराई है, जिसने लोगों में नाराजगी और आक्रोश को जन्म दिया है।
अश्लीलता परोसना बेहद शर्मनाक
स्थानीय लोगों का कहना है कि श्रीकृष्ण जन्माष्टमी जैसा पावन पर्व, जो भक्ति और श्रद्धा का प्रतीक माना जाता है, वहां अश्लीलता परोसना बेहद शर्मनाक है। उनका कहना है कि जब एक मुखिया ही इस तरह के कार्यों में संलिप्त होगा तो आम जनता और नौजवानों पर इसका क्या असर पड़ेगा। ग्रामीणों का आरोप है कि यह आचरण पंचायत प्रतिनिधि की गरिमा को ठेस पहुंचाता है और समाज में गलत संदेश देता है।
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो को लेकर लोगों ने तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दी हैं। कुछ लोगों ने इसे मुखिया की “फूहड़ता” और “गैर-जिम्मेदाराना रवैया” बताया है। वहीं कई लोगों का कहना है कि ऐसे जनप्रतिनिधि जनता की सेवा करने की बजाय मंच पर अश्लील डांस कर अपनी ही छवि को खराब कर रहे हैं। हालांकि, इस वीडियो की न्यूज के द्वारा पुष्टि नहीं की जाती है, लेकिन यह स्पष्ट है कि वायरल होते ही इसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है।
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें