Rajasthan News: जन्माष्टमी का पर्व रविवार रात भक्तिभाव और उल्लास के बीच मनाया गया। खाटूश्यामजी दरबार में सुबह से ही भक्तों का आना-जाना शुरू हो गया था और रात होते-होते मंदिर परिसर खचाखच भर गया। ठीक 12 बजे महाआरती के साथ कान्हा के जन्मोत्सव का आगाज हुआ। जैसे ही मंदिर के पट खोले गए, श्रद्धालुओं ने कृष्णमयी श्याम स्वरूप के दर्शन किए। पूरा वातावरण श्याम के जयकारों से गूंज उठा। इससे पहले देर रात बाबा श्याम को पंचामृत स्नान करवाया गया।

श्रीसांवलिया सेठ मंदिर में विशेष आयोजन
उधर, चित्तौड़गढ़ के मंडफिया स्थित श्रीसांवलियाजी मंदिर में भी जन्माष्टमी धूमधाम से मनाई गई। सजावट में फूलों और रंग-बिरंगी लाइटों का खास ध्यान रखा गया था। 12 बजे विशेष आरती हुई और बाल गोपाल को झूला झुलाया गया। मंदिर में तैयारियों का सिलसिला कई दिनों से चल रहा था, जिसका असर उत्सव की भव्यता में साफ नजर आया।
अखाड़ा प्रदर्शन और मटकी फोड़
दोपहर से ही कस्बे में अखाड़ा प्रदर्शन और मटकी फोड़ प्रतियोगिता शुरू हो गई थी। युवा टोली ने पूरे जोश से भाग लिया। देर रात तक चले इन आयोजनों ने जन्मोत्सव की रौनक और बढ़ा दी। जैसे ही कान्हा का जन्म हुआ, मंदिर परिसर में आतिशबाजी की गई। शंखनाद और ढोल-नगाड़ों की गूंज से पूरा माहौल भक्तिमय हो गया।
विशेष भोग और झांकियां
भगवान श्रीसांवलिया सेठ को साढ़े तीन क्विंटल पंजीरी का भोग लगाया गया। इसके साथ ही माखन-मिश्री और सूखे मेवों से बने कई प्रकार के व्यंजन भी अर्पित किए गए। मंदिर में जीवंत झांकियां सजाई गईं, जिनमें भगवान कृष्ण के बाल्यकाल और जीवन प्रसंगों को दर्शाया गया। इन्हें देखने के लिए श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लगी रहीं।
शहरभर में उत्साह
शहर के अन्य मंदिरों में भी इसी प्रकार जन्माष्टमी का पर्व मनाया गया। रात 12 बजे सभी जगह विशेष आरतियां हुईं और बाल गोपाल को झूला झुलाया गया। लोगों ने परिवार सहित मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना की और उत्सव में भाग लिया। चारों ओर भक्तिमय भजन गूंजते रहे और श्रद्धा व उल्लास का अनूठा संगम देखने को मिला।
पढ़ें ये खबरें
- छत्तीसगढ़ कोयला घोटाला: EOW ने पेश किया 1500 पन्नों का दूसरा पूरक चालान, जेल मे बंद नवनीत तिवारी और देवेंद्र डडसेना पर गंभीर आरोप
- Bihar Election 2025: जानिए किस विधानसभा सीट पर कब पड़ेगा वोट, यहां देखें 243 सीटों की पूरी लिस्ट, एक क्लिक पर
- रायबरेली पहुंचे AICC के राष्ट्रीय सचिव, हरिओम के घर पहुंचकर परिजनों से की मुलाकात, कहा- इस लड़ाई में हर कदम में कांग्रेस साथ है
- महिलाओं के खिलाफ बढ़ता अपराध : मुर्शिदाबाद में 8वीं की छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म, इधर बैंगलुरु में कॉलेज के HOD पर लगा यौन उत्पीड़न का आरोप
- नक्सली संगठन को बड़ा झटका : 7 महिला समेत 16 नक्सलियों ने किया सरेंडर, 70 लाख रुपये का था इनाम