Odisha News: राउरकेला. बिश्रा थाना क्षेत्र के नया बस्ती में 32 वर्षीय विवाहिता जरीना परवीन की संदिग्ध मौत ने पूरे इलाके को हिला दिया है. मृतका के पिता, सेक्टर-20 आजाद बस्ती निवासी शेख रहमत ने ससुराल पक्ष पर सुनियोजित हत्या का आरोप लगाते हुए बिश्रा थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई. मामले में सामाजिक कार्यकर्ता जोया त्रिपाठी और स्थानीय लोगों के विरोध के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पति नूरताज अंसारी समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि सास और ननद की गिरफ्तारी अभी बाकी है.

शिकायत के अनुसार, वर्ष 2017 में जरीना का विवाह नूरताज अंसारी से हुआ था. शादी के बाद से ही पति, बहनोई आफताब अंसारी, सास सदरून, ननद सब्बू परवीन और महमूद अंसारी द्वारा उसे लगातार मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा था. करीब 15 दिन पहले महमूद अंसारी ने जरीना से दुष्कर्म का प्रयास किया, जिसका विरोध करने पर परिजनों ने उसकी पिटाई की. आरोप है कि 13 अगस्त की रात सभी ने मिलकर उसकी हत्या कर दी और अगले दिन शव को एस्बेस्टस पाइप से लटका दिया, ताकि इसे आत्महत्या का रूप दिया जा सके.
पहले ससुराल पक्ष ने दावा किया कि 13 अगस्त की रात पति-पत्नी में विवाद हुआ था और नूरताज बाहर बरामदे में सो गए थे, जबकि जरीना ने कमरे में फांसी लगा ली. लेकिन शव पर मौजूद चोट के निशानों और संदिग्ध परिस्थितियों के चलते मायके पक्ष ने आत्महत्या की थ्योरी को खारिज कर दिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया. पुलिस के मुताबिक मृतका की छह वर्षीय बेटी है, जबकि परिजनों का आरोप है कि बेटी के जन्म के बाद जरीना के कई बार जबरन गभर्पात भी कराए गए थे. पुलिस सभी पहलुओं की गहन जांच कर रही है.