अभय मिश्रा, मऊगंज। सोशल मीडिया पर रील बनाने की दीवानगी अब खतरनाक मोड़ पर पहुंचती दिख रही है। मऊगंज जिले के हनुमना थाना क्षेत्र के बड़ा गांव में एक किशोरी ने इंस्टाग्राम पर ऐसा वीडियो पोस्ट कर दिया, जिसे देख पुलिस तक परेशान हो गई।

 वायरल होने की चाहत में उठाया कदम

वीडियो में किशोरी सफेद पाउडर खाते और पानी पीते हुए नजर आई। कैप्शन था — “प्यार की खुशी के लिए गुड बाय…”। वीडियो देखते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। मामला आत्महत्या की कोशिश का लगा और तुरंत साइबर सेल व स्थानीय पुलिस को जांच में लगाया गया।

 नमक निकला “जहर”

किशोरी को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन जांच में साफ हुआ कि जिसे लोग जहर समझ रहे थे, वह दरअसल नमक था। पूछताछ में किशोरी ने बताया कि उसकी रील्स वायरल नहीं हो रही थीं। ध्यान आकर्षित करने के लिए उसने यह वीडियो बनाया।

 पुलिस ने दी चेतावनी

पुलिस ने किशोरी को थाने बुलाकर समझाइश दी और आगे से इस तरह के वीडियो न बनाने की हिदायत दी। इस पूरे मामले की जानकारी मऊगंज एसपी ने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा की।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H