शिखिल ब्यौहार, भोपाल। एनसीईआरटी (NCERT) के एक मॉड्यूल में देश के बंटवारे का जिम्मेदार कांग्रेस को बताया गया है। जिसे लेकर देश भर में राजनीति शुरू हो गई है। जिसकी आंच मध्य प्रदेश तक पहुंच गई। इस पाठ्यक्रम के दावे को लेकर पूर्व मंत्री पी. सी. शर्मा ने भाजपा पर हमला बोला है।

पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने भाजपा पर बोला हमला

मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कहा, ‘बीजेपी की सरकार ने झूठ के अलावा कुछ नहीं कहा है। प्रधानमंत्री ने लाल किले से कहा कि संघ का 100 साल का इतिहास है। हिंदुस्तान की आजादी को 79 साल हुए। उस समय संघ क्यों आगे नहीं आया? देश बंटवारा हिंदू महासभा और मुस्लिम लीग की जिद पर हुआ था। बीजेपी के नेता तब इस संघ और हिंदू महासभा में थे।’

‘ऑपरेशन सिंदूर के दौरान POK क्यों नहीं ले पाए? ‘

पी. सी. शर्मा ने आगे कहा, ‘बीजेपी अखंड भारत की बात करती है तो ऑपरेशन सिंदूर के दौरान POK क्यों नहीं ले पाए? जबकि POK पर वोट मांगते हैं। ट्रंप के कहने पर सीजफायर करते हैं। देश को लेकर इंदिरा गांधी ने तब सही निर्णय लिया था। बीजेपी अब ध्यान भटकने के लिए काम करती है। बिना मुद्दे के ऐसे ही राजनीति करते हैं। वोट चोरी के मामले में पकड़े जा चुके हैं। यह जानते हैं कि सरकार जाने वाली है। लिहाजा गलत तरीके से राजनीति कर रहे हैं।NCERT के इन भाग को जला देना चाहिए।’

क्यों हो रही सियासत?

दरअसल, एनसीईआरटी ने विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के मौके पर एक विशेष मॉड्यूल जारी किया। जिसमें भारत के बंटवारे के लिए तीन प्रमुख जिम्मेदारों के रूप में पाकिस्तान जिन्ना, कांग्रेस और तत्कालीन वायसराय माउंटबेटन को जिम्मेदार बताया। मॉड्यूल में “बंटवारे के दोषी” नामक संस्करण में कहा गया कि 15 अगस्त 1947 को भारत का बंटवारा हुआ। इसके लिए तीन तत्व जिम्मेदार थे जिन्ना जिन्होंने इसकी मांग की। कांग्रेस जिसने इसे स्वीकार किया। और तत्कालीन वायसराय माउंटबेटन जिसने बंटवारा किया। कक्षा छठवीं से 12वीं तक के लिए दो माड्यूल हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H