सीतापुर. जिले के पीएसी कैंप में शनिवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब ड्यूटी पर तैनात एक जवान की गोली लगने से संदिग्ध हालात में मौत हो गई. घटना कैंप की दूसरी मंजिल पर बने टावर पर हुई, जहां जवान ड्यूटी पर मौजूद था. जवान के शव को पीएम के लिए भेज दिया है. घटना की जांच की जा रही है.
इसे भी पढ़ें- ये विकास की योजना या ‘लूट’ की! मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ने 4 प्राइवेट कंपनियों को बिना ब्याज में दिए 44.30 करोड़ रुपए, आखिर अमीरों पर इतनी मेहरबानी क्यों?
बता दें कि मूल रूप से जनपद अमरोहा के ग्राम ईश्वर देव गांव निवासी हिमांशु सिंह 2021 बैच का सिपाही था. वह मुरादाबाद की 24 वीं बटालियन के जी दल में तैनात था और दो माह की ड्यूटी के लिए सीतापुर आया था. मृतक सिपाही के कान में मोबाइल का इयरबड्स भी लगा मिला है, जिसकी जांच की जा रही है.
इसे भी पढ़ें- प्यार के पन्ने में मौत की स्क्रिप्टः दोस्त के साथ मिलकर गर्लफ्रेंड ने बॉयफ्रेंड की छीनी सांसें, जानिए फिर कैसे सुलझी खूनी खेल की गुत्थी…
एसपी अंकुर अग्रवाल ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला खुदकुशी का प्रतीत हो रहा है, लेकिन हादसे की संभावना से भी इंकार नहीं किया जा सकता. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की पुष्टि हो सकेगी. इधर, हिमांशु की मौत की खबर मिलते ही उनके गांव और परिवार में मातम का माहौल है. फिलहाल पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें