Yash Dhull Century: यश ढुल दिल्ली प्रीमियर लीग के दूसरे सीजन में प्रचंड फॉर्म में हैं. ये वही खिलाड़ी हैं, जिन्हें आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में किसी भी टीम ने नहीं खरीदा था, लेकिन अब डीपीएल 2025 में वो सेंट्रल दिल्ली किंग्स के लिए रन मशीन बन गए हैं. धुल लगातार अपनी बल्लेबाजी से साबित कर रहे हैं कि उन्हें कम आंकना बड़ी गलती थी.
दाएं हाथ के इस स्टार ओपनर ने 16 अगस्त 2025 को दूसरे सीजन में अपना दूसरा शतक ठोका. इस बार भी उनके निशाने पर नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स टीम थी. यह मैच बारिश के चलते 16-16 ओवर का था. अपनी टीम सेंट्रल दिल्ली किंग्स के लिए पारी का आगाज करने आए यश ढुल ने 51 बॉल पर 14 चौके और 4 छक्के कूटकर कुल 105 रन किए. यह इस सीजन उनका दूसरा शतक रहा. इस शतक के दम पर उनकी टीम ने 15 रनों से जीत हासिल करने में सफलता पाई.
पहली सेंचुरी भी इसी टीम के खिलाफ आई थी
दाएं हाथ के इस ओपनर ने इससे पहले इस सीजन के दूसरे मुकाबले में इसी टीम यानी नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर के खिलाफ ही सेंचुरी ठोकी थी. उस मैच में यश ढुल ने 56 गेंदों पर नाबाद 101 रन ठोककर अपनी टीम को शानदार जीत दिलाई थी. ढुल के बल्ले से 8 चौके और 7 छक्के शामिल थे.
बल्लेबाजों के लिए काल बने यश धुल
यश ढुल इस सीजन गेंदाबाजो पर कहर बनकर टूट रहे हैं. अब तक खेले गए चार मैचों में उनके स्कोर 105, 29, 55, 101* कुछ इस तरह रहे हैं. हर मैच में उनकी स्ट्राइक रेट और आक्रामकता गजब की रही है, जिसने विपक्षी गेंदबाजों को बैकफुट पर धकेल दिया. वो 5 मैचों में 2 शतक और एक फिफ्टी के दम पर 146.25 के स्ट्राइक रेट से 292 रन बना चुके हैं. उनके बल्ले से 32 चौके और 15 छक्के निकले हैं. वो सीजन के टॉप रन स्कोरर में तीसरे नंबर पर हैं.
टीम को बनाया नंबर 1
यश ढुल की तूफानी बैटिंग का ही नतीजा है कि सेंट्रल दिल्ली किंग्स प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है. उनकी बल्लेबाजी न सिर्फ टीम को जीत दिला रही है, बल्कि लीग के बाकी खिलाड़ियों को भी प्रेरित कर रही है. धुल जिस आत्मविश्वास से खेल रहे हैं, वह उनके खेल को एक अलग स्तर पर ले जा रहा है. यह युवा बल्लेबाज भविष्य में भारतीय क्रिकेट का बड़ा सितारा बन सकता है
भारत का वर्ल्ड कप जिता चुके हैं यश धुल (Yash Dhull Century)
ये वही यश धुल हैं, जो आईपरीएल 2025 ऑक्शन में अनसोल्ड रहे थे. उन्हें किसी भी टीम ने भाव नहीं दिया था. पिछले साल दिल में छेद होने की वजह से इस खिलाड़ी ने सर्जरी भी कराई थी. ये वही खिलाड़ी है, जिसकी कप्तानी में भारत ने साल 2022 में आईसीसी अंडर 19 विश्व कप जीता था. उन्होंने अपनी लीडरशिप में टीम को खिताब दिलाया था. यश धुल पिछले कुछ समय से फिटनेस हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे थे, जिसका रिजल्ट अब मैदान पर दिख रहा है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें