राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्यप्रदेश में कांग्रेस जिला अध्यक्षों की सूची जारी होने के बाद जहां पार्टी के भीतर विरोध के स्वर उठ रहे हैं वहीं सत्ताधारी बीजेपी ने भी तंज कसा है। मामले को लेकर बीजेपी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। बीजेपी मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने X पर लिखा- कांग्रेस की जिलाध्यक्षों की सूची = गुटबाज़ी + पट्ठाबाज़ी + समकक्ष नेताओं को निपटाने की साजिश है। मध्यप्रदेश कांग्रेस की बहुप्रतीक्षित जिलाध्यक्षों की सूची देर से आई और दुरूस्‍त भी नहीं आई।
यह सूची कांग्रेस संगठन नहीं, बल्कि वर्तमान प्रदेश अध्‍यक्ष जीतू पटवारी की गुटबाजी और व्यक्तिगत स्वार्थ की पटकथा है।

कांग्रेस की सूची में

▪️जीतू पटवारी ने अपने समकक्ष नेताओं को ठिकाने लगाने का नया हथियार बना लिया, जिला अध्यक्षी की कुर्सी।
▪️परिवारवाद और पट्ठावाद हावी— निष्ठावान और संभावनाशील कार्यकर्ताओं की अनदेखी।
▪️दिग्विजय सिंह के सपनों के वारिस जयवर्धन सिंह को, जीतू पटवारी ने जिले तक सीमित कर दुविधा में डाल दिया।
▪️जब सेलेक्‍शन तय था तो इलेक्‍शन की नौटंकी क्‍यों?
▪️8 पूर्व विधायकों और कई पूर्व मंत्रियों को जिलाध्यक्ष बनाना बताता है कि कांग्रेस जनाधार खो चुके नेताओं को ही आगे बढ़ाना चाहती है।

यहां शराब माफिया का राज ! स्वतंत्रता दिवस पर हाइवे किनारे स्टॉल लगाकर बेची गई शराब, पुलिस आबकारी

कई जिलों में असंतोष और बगावत

▪️सतना में महिला अपराधों में घिरे विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा को जिलाध्यक्ष बनाना कांग्रेस की सोच और चरित्र का प्रमाण है।
▪️हारने वाले नेताओं को जिले की कमान सौंपकर समर्पित कार्यकर्ताओं का अपमान किया गया।
▪️समाज और क्षेत्रीय संतुलन की अनदेखी— जहां जातीय समीकरण बिगड़े और कार्यकर्ताओं की मेहनत पर पानी फेरा गया।
▪️विरोधी गुट के नेताओं को ठिकाने लगाने की कोशिश, नतीजा—सूची आते ही कई जिलों में असंतोष और बगावत।

जयवर्धन को जिला अध्यक्ष बनाए जाने का विरोधः PCC चीफ जीतू पटवारी का फूंका पुतला, कांग्रेस में अध्यक्षों

मध्यप्रदेश की जनता कांग्रेस को नकार रही

कांग्रेस का संगठन अब निर्माण का नहीं, बल्कि विनाश का प्रतीक बन चुका है। जहां कार्यकर्ता का हित और विचारधारा होनी चाहिए, वहां जीतू पटवारी ने गुटीय राजनीति, अपराधियों को संरक्षण और व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा को तरजीह दी है। इसीलिए मध्यप्रदेश की जनता कांग्रेस को नकार रही है और भाजपा पर भरोसा जता रही है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H