पटना। RJD प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने बिहार में निकल रही वोटर अधिकार यात्रा पर अपनी बात रखी है। लालू यादव ने इस मौके पर कहा कि “वोट का अधिकार है और हम लोकतंत्र को मिटने नहीं देंगे। लोकतंत्र बचाने की बात करते हुए कहा कि हम लोगों ने बहुत सारी कुर्बानियां दी हैं और आगे भी करते रहेंगे। जिसे मिटने भी नहीं देंगे।”
हर एक लड़ाई लड़ेंगे
वोटर अधिकार यात्रा पर RJD नेता तेजस्वी यादव ने भी बयान दिया है। तेजस्वी ने एनडीए को घेरते हुए कहा कि भाजपा के लोग लगातार संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग कर रहे हैं और संविधान, लोकतंत्र को खत्म करने का प्रयास किया जा रहा है। तेजस्वी ने कहा कि बिहार की धरती लोकतंत्र की जननी है और लोकतंत्र को भाजपा बिहार से खत्म करेगी तो हम बैठने वाले नहीं है। हम हर एक लड़ाई लड़ेंगे। मतदाताओं के मताधिकार को हम मिटने नहीं देंगे। हर बिहारी अपना वोट डालेगा ये सुनिश्चित करने के लिए यात्रा पर जा रहे हैं। राहुल गांधी आ रहे हैं और लालू प्रसाद यादव हरी झंडी देकर यात्रा को रवाना करेंगे।”
तैयारियों को अंतिम रूप दिया
बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव से पहले महागठबंधन ने वोट अधिकार यात्रा की तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी रविवार सुबह विशेष विमान से गया पहुंचें। उनके साथ नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और महागठबंधन के अन्य वरिष्ठ नेता भी मौजूद हैंहेंगे। दो दिनों के इस दौरे का कार्यक्रम तय कर लिया गया है, जिसमें गया, सासाराम, औरंगाबाद और कई अन्य जिलों में जनसभा और यात्रा निकाली जाएगी।
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें