कहते है भगवान हर जगह नहीं हो सकते इसलिए उन्होंने मां-बाप को बच्चे की हिफाजत के लिए धरती पर भेजा। मां और बच्चे का रिश्ता ही एक ऐसा रिश्ता है जिसकी पवित्रता इस कलयुग में भी बरकरार है. लेकिन देश की राजधानी से एक ऐसी खबर सामने आई है जिसे जानकर किसी का भी इंसानियत पर से विशवास उठ जायेगा. दिल्ली के हौज काजी इलाके में एक 39 वर्षीय एक शख्स पर अपनी ही मां के साथ रेप का आरोप लगा है. यह घटना तब हुई जब महिला अपने पति और बेटी के साथ सऊदी अरब की तीर्थयात्रा करके लौटी थीं. मां की शिकायत पर दरिंदे बेटे को गिरफ्तार कर लिया गया है.

यात्रा के दौरान ही शुरू हुआ विवाद

महिला ने पुलिस को बताया कि वह 25 जुलाई को अपने पति (72 वर्ष) और बेटी के साथ सऊदी अरब तीर्थयात्रा के लिए गई थीं. इस दौरान उनका बेटा बार-बार पिता को फोन करके मां पर चरित्रहीनता का आरोप लगाता रहा. वह पिता पर दबाव डाल रहा था कि तुरंत दिल्ली लौटकर मां से तलाक ले लें.

लौटने के बाद हमले की कोशिश

परिवार 1 अगस्त को दिल्ली लौटा. उसी दिन बेटे ने मां के साथ मारपीट की और अगले दिन फिर से हमला करने की कोशिश की. महिला डर के कारण कुछ दिन के लिए अपनी बड़ी बेटी के ससुराल में जाकर रहने लगीं, लेकिन हालात सुधरे नहीं.

11 अगस्त की रात करीब 9:30 बजे जब महिला घर लौटीं तो बेटा उनसे अकेले में बात करने पर अड़ा रहा. फिर उसने कमरे को अंदर से बंद कर दिया और चाकू व कैंची से धमकाया. इसी दौरान उसने कथित तौर पर अपनी मां का रेप किया.

दूसरी बार घटना के बाद टूटी चुप्पी

महिला ने पुलिस को बताया कि डर और शर्म के कारण उन्होंने यह बात तुरंत किसी को नहीं बताई. वह अपनी बेटी के साथ ही कमरे में सोने लगीं. लेकिन 14 अगस्त की सुबह करीब 3:30 बजे बेटे ने फिर वही घिनौना काम किया. इसके बाद महिला ने हिम्मत जुटाई और सीधे पुलिस थाने पहुंच गईं.

दिल्ली पुलिस ने महिला की शिकायत पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है. आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी ग्रेजुएट है लेकिन फिलहाल बेरोजगार है. वहीं पीड़िता अशिक्षित गृहिणी हैं और उनके पति सेवानिवृत्त सरकारी कर्मचारी हैं.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m