देहरादून. पंचायत चुनाव के दौरान नैनीताल के बेतालघाट में चुनाव से पहले मतदान केंद्र के बाहर फायरिंग हुई थी. फायरिंग में एक किसान के पैर में गोली लगी थी. जिसके बाद वहां का माहौल गर्मा गया था. जिस पर राज्य निर्वाचन आयोग ने संज्ञान लिया है. मामले में बेतालघाट थाना अध्यक्ष अनीश अहमद को निलंबित किया गया है. वहीं पुलिस क्षेत्राधिकारी भवाली प्रमोद शाह के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.
इसे भी पढ़ें- ‘यमदूत’ बनकर दौड़ाई कारः बेकाबू स्कार्पियो ने 10 लोगों को रौंदा, फिर जबांज सिपाही ने जिंदगी दांव पर लगाकर आरोपी को दबोचा
बता दें कि पूरा मामला बेतालघाट ब्लॉक मुख्यालय के बाहर घटी थी. 14 अगस्त को ब्लॉक प्रमुख पद के प्रत्याशियों के समर्थक किसी बात को लेकर आपस में भिड़ गए थे. जिसके बाद दोनों पक्ष के बीच मारपीट भी हुई. मारपीट के बीच 6 राउंड फायरिंग की गई. फायरिंग में एक किसान घायल हो गया था. विवाद का वीडियो भी सामने आया है. अब राज्य निर्वाचन आयोग ने संज्ञान लेते हुए कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.
ये विकास की योजना या ‘लूट’ की! मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ने 4 प्राइवेट कंपनियों को बिना ब्याज में दिए 44.30 करोड़ रुपए, आखिर अमीरों पर इतनी मेहरबानी क्यों?
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें