विक्रम मिश्र, लखनऊ. चिनहट क्षेत्र के कंचनपुर मटियारी में एक महिला की संदिग्ध हालात में मौत हो गई. उसका शव फांसी पर लटका मिला. सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर चिनहट दिनेश चंद्र मिश्रा मौके पर पहुंचे और मामले की गहनता से जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

इसे भी पढ़ें- ये विकास की योजना या ‘लूट’ की! मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ने 4 प्राइवेट कंपनियों को बिना ब्याज में दिए 44.30 करोड़ रुपए, आखिर अमीरों पर इतनी मेहरबानी क्यों?

बता दें कि चिनहट क्षेत्र स्थित कंचनपुर मटियारी निवासी अजय रावत की शादी वर्ष 2022 में बाराबंकी जिले के फतेहपुर थाना क्षेत्र स्थित पलंगा गांव निवासी अमरनाथ की 23 वर्षीय बेटी रूबी से हुई थी. शनिवार देर रात अजय नशे में चूर होकर घर आया. पति को घर की दहलीज पर लड़खड़ाते हुए देखा तो रूबी ने विरोध किया. जिसके बाद अजय का पारा सातवें आसमान पहुंच गया और वह गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी. बताया जा रहा है कि इसके बाद अजय पास में रह रही अपनी बहन कुसुम रावत के यहां अपनी मां राजकुमारी देवी, बड़े भाई संजय, छोटे भाई शिवा के साथ श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व मनाने चला गया था.

इसे भी पढ़ें- ‘यमदूत’ बनकर दौड़ाई कारः बेकाबू स्कार्पियो ने 10 लोगों को रौंदा, फिर जबांज सिपाही ने जिंदगी दांव पर लगाकर आरोपी को दबोचा

इसी बीच पड़ोसी ने फोन किया कि रूबी खुदकुशी कर ली है. खबर मिलते अजय सहित सभी परिवार के सदस्य मौके पर और कमरे का दरवाजा तोड़कर फांसी पर लटक रहे शव को नीचे उतारा और एक निजी अस्पताल ले गए. जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. मामला तो उस समय संदेह के घेरे में आ गया, जब अजय और उसके परिवार के लोग मिलकर बिना पुलिस को सूचना दिए बगैर खुद कमरे का दरवाजा तोड़कर फांसी के फंदे से लटक रही रूबी की लाश को नीचे उतारा. इंस्पेक्टर चिनहट दिनेश चंद्र मिश्रा के मुताबिक इस मामले में गहनता से छानबीन की जा रही है और इसकी सूचना मृतका के मायके वालों को दे दी गई. मायके वालों ने अगर तहरीर दी तो उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.