अलीगढ़. अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में छात्र संघ चुनाव कराए जाने की मांग को लेकर बाब-ए-सैयद गेट पर छात्र भूख हड़ताल पर बैठे हैं. भूख हड़ताल को 60 घंटे से अधिक हो चुके हैं. भूख हड़ताल पर बैठे AMU छात्रों की हालत बिगड़ गई है. ऐसे में अस्पताल के डॉक्टरों की टीम छात्रों की जांच करने पहुंची. इस दौरान छात्रों ने अस्पताल जाकर इलाज कराने से इंकार कर दिया. डॉक्टरों ने भर्ती होने की सलाह दी, लेकिन छात्रों ने बात नहीं सुनी.
इसे भी पढ़ें- ये विकास की योजना या ‘लूट’ की! मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ने 4 प्राइवेट कंपनियों को बिना ब्याज में दिए 44.30 करोड़ रुपए, आखिर अमीरों पर इतनी मेहरबानी क्यों?
बता दें कि अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में फीस वृद्धि और चुनाव कराने की मांग को लेकर विरोध शुरू किया था. जिसके बाद छात्रों की एक मांग को मानते हुए विश्वविद्यालय प्रबंधन ने फीस वृद्धि वापस ले ली थी. लेकिन चुनाव कराने की मांग पर बात नहीं बनी. जिसके बाद छात्र अपनी मांग को लेकर अड़ गए और भूख हड़ताल शुरू कर दी. जिसकी वजह से बीती रात 2 छात्रों की तबियत बिगड़ गई. छात्रों की तबियत बिगड़ने की जानकारी मिलते ही चिकित्सीय टीम मौके पर पहुंची, लेकिन छात्रों ने उन्हें ये कहकर लौटा दिया कि हमें यूनवर्सिटी की टीम पर भरोसा नहीं है.
इसे भी पढ़ें- जीवनसाथी बना जी का जंजाल! संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत, आखिर ऐसा क्या हुआ उस रात?
उसके बाद प्रशासन की ओर से मलखान सिंह जिला अस्पताल की टीम भेजी गई. जिसके बाद छात्रों ने चेकअप कराया. चेकअप करने के बाद डॉक्टरों ने दोनों छात्रों को एडमिट होने की बात कही, लेकिन छात्रों ने एडमिट होने से इंकार कर दिया और कहा कि धरना स्थल पर ही उनका इलाज किया जाए. छात्रों ने चेतावनी दी है कि जब तक यूनिवर्सिटी की वाइस चांसलर धरना स्थल पर आकर मांगों को पूरा नहीं करतीं है तब तक धरना जारी रहेगा.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें