बिलासपुर। शांति व्यवस्था भंग करने वाले असामाजिक तत्वों एवं बदमाशों पर बिलासपुर पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए सिरगिट्टी व सिविल लाइन थाना क्षेत्र के 10 गुंडा बदमाशों को गिरफ्तार किया है.

यह भी पढ़ें : पॉवर सेंटर: जेम से जीम रहे अफसर…माई लार्ड प्रक्रिया चल रही है…भाजपा 2.0…मंत्रिमंडल विस्तार…विदेश दौरा…- आशीष तिवारी

पुलिस ने बताया कि सिरगिट्टी थाना क्षेत्र में 15 अगस्त को देर रात्रि अनावश्यक रूप से घूमने वाले एवं पूर्व में अपराधों में संलिप्त आरोपियों पर निगरानी रखने और कार्रवाई करने हेतु थाना सिरगिट्टी पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाया गया. इस दौरान संवेदनशील क्षेत्रों में चेकिंग कर रात्रि में संदिग्ध रूप से घूम रहे आरोपियों की तलाशी एवं पूछताछ की गई.

अधिकांश आरोपी पूर्व में भी जेल जा चुके हैं. अभियान के दौरान 06 आरोपियों के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्रवाई कर उन्हें न्यायालय में प्रस्तुत किया गया . तथा 02 अन्य आरोपियों के विरुद्ध पृथक से प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई.

प्रतिबंधात्मक कार्रवाई धारा 170, 126, 135 ( 3 ) बीएनएसएस के तहत पुलिस ने आकाश विश्वकर्मा उम्र 18 वर्ष, निवासी नयापारा, रजत दुबे उम्र 21 वर्ष, मुल्तान खान 25 वर्ष, लक्की नेताम 18 वर्ष, बाबी बजाज 25 वर्ष, दादू ध्रुव उर्फ रोशन ध्रुव 19 वर्ष, निवासी प्रकाश होटल के पास, गणेश नगर, नयापारा, थाना सिरगिट्टी निवासी को गिरफ्तार किया है. वही लक्की यादव लक्की यादव 20 वर्ष, निवासी न्यू लोको कॉलोनी, सिरगिट्टी, रोहन मंडावी 23 वर्ष, निवासी महिमा नगर, सिरगिट्टी पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई धारा 126, 135 (3) बीएनएसएस को गिरफ्तार किया है.

वहीं सिविल लाइन थाना क्षेत्र में भी धुरीपारा मंगला क्षेत्र में अशांति फैलाने वाले ईशरार अली 42 वर्ष, निवासी धुरीपारा मंगला, सलीम अली 46 वर्ष, निवासी धुरीपारा मंगला, आकाश सोनवानी 20 वर्ष, निवासी धुरीपारा मंगला, दीपेश चतुर्वेदी र 22 वर्ष, निवासी धुरीपारा मंगला, थाना सिविल लाइन को गिरफ्तार किया है.

रंजिश को लेकर जानलेवा हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

बिलासपुर। रंजिश को लेकर युवक पर घातक हथियारों से जानलेवा हमला करने वाले दो आरापियों को तोरवा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वही इस मामले के 6 आरोपी अभी भी फरार है. पुलिस उनकी पता तलाश कर रही है. वही घटना में प्रयुक्त एक्टिवा को तोरवा पुलिस ने जब्त कर लिया है.

पुलिस ने बताया कि 14 अगस्त को प्रार्थी राहुल गोस्वामी टिकरापारा शिव टॉकीज चौक बौद्ध मंदिर गली नंबर 2 सिटी कोतवाली थाना निवासी ने थाने आकर रिपोर्ट दर्ज कराया था कि वह अपने बुलेट में सवार होकर अपने साथी बजरंग के साथ उसके घर 12 खोली रेलवे कॉलोनी के लिए गोपाल डेयरी से दही लेकर जा रहा था. जैसे ही वे तितली चौक के थोड़ा आगे पुल के पास पहुंचे तथा पेशाब करने के लिए उतरे.

इस समय जगन्नाथ मंदिर की ओर से ईस्माइल इमरान खान कुणाल उर्फ युसूफ खान शमी खान, रिजवान खान अभय चौहान, गुलशन हाटलेस्कर, अमन तीन मोटरसाइकिल में सवार होकर आए और पुरानी रंजिश से गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देते हुए हत्या करने की नीयत से चाकू, स्टिक पाइप, बेल्ट से प्राणघातक हमला कर दिए जिससे उन्हें चोट आई है. प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 343/2025 धारा 296, 351(2), 115(2), 109(1), 191 (2), 191 (3), 190 बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है.

नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली गगन कुमार के मार्गदर्शन में तथा थाना प्रभारी तोरवा के नेतृत्व में टीम गठन कर त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी अभय चौहान एवं मोहम्मद यूसुफ को पकड़ा गया. जिनसे पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार करने से आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक्टिवा स्कूटी जब्त किया गया है . आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है.

बिजली कनेक्शन को लेकर दो पक्षों में विवाद, सात गिरफ्तार

बिलासपुर। थाना सिविल लाइन क्षेत्र के मिशन कंपाउंड में रहने वाले दो पक्षों के बीच विद्युत कनेक्शन को लेकर विवाद उत्पन्न हुआ. 15 अगस्त को दोनों पक्षों में वाद-विवाद एवं झगड़ा हुआ, जिस पर थाना सिविल लाइन में आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध कर दोनों पक्षों को शांति बनाए रखने की समझाइश दी गई थी. इसके बावजूद, दोनों पक्षों द्वारा पुनः विवाद कर संज्ञेय अपराध घटित करने की स्थिति निर्मित करने पर, पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कुल 07 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की.

आरोपियों में मिथलेश सेनरी, पिता रेबिसियन सेनरी, उम्र 51 वर्ष, नतीन सिंह, पिता अख्तर मसीह, उम्र 48 वर्ष, निवासी, शहिद हुसैन, पिता गजहत हुसैन, उम्र 40 वर्ष, प्रयाश सहिस, पिता आदुराम सहिस, उम्र 29 वर्ष, दिलीप धृतलहरे, पिता अंजोर धृतलहरे, उम्र 45 वर्ष, रोहन धृतलहरे, पिता दिलीप धृतलहरे, उम्र 23 वर्ष, रोहित धृतलहरे, पिता दिलीप धृतलहरे, उम्र 19 वर्ष, निवासी मिशन अस्पताल के पास को कार्यपालिक दंडाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया गया है.

पटवारियों ने बंद किया ऑनलाइन काम

बिलासपुर। तहसीलदार के बाद अब सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने की पटवारियों की बारी है. राजस्व पटवारी संघ छत्तीसगढ़ ने अपनी लंबे समय से चली आ रही मांगों को लेकर कड़ा रुख अपनाते हुए राज्यभर में 16 अगस्त से अनिश्चितकालीन आंदोलन शुरू करने की घोषणा की है.

संघ ने स्पष्ट किया है कि संसाधन नहीं तो काम नहीं के नारे के तहत अब राजस्व संबंधी समस्त ऑनलाइन कार्य पूरी तरह बंद रहेंगे. संघ की मानें तो पिछले कई वर्षों से लगातार शासन-प्रशासन का ध्यान आकर्षित करने के बावजूद पटवारियों की समस्याओं का समाधान नहीं किया गया है. ग्रामीण अंचलों में संसाधनों की भारी कमी है. अधिकांश पटवारियों के पास कंप्यूटर, प्रिंटर, इंटरनेट सुविधा, कार्यालय भवन व सहायक स्टॉफ तक उपलब्ध नहीं है. इसके बावजूद उनसे ऑनलाइन रिकॉर्ड संधारण, नामांतरण, सीमांकन, गिरदावरी व भू-अभिलेख संबंधी कार्य समयबद्ध तरीके से पूरा करने की अपेक्षा की जाती है.

पटवारी संघ का आरोप है कि सरकारी आदेश तो कड़े हैं, मगर जमीन पर सुविधा शून्य है. कई जगह पटवारियों को निजी खर्च से इंटरनेट रिचार्ज और उपकरणों की व्यवस्था करनी पड़ रही है. इतना ही नहीं, राजस्व विभाग के अधिकांश कार्यालय जर्जर हालत में है और मूलभूत सुविधाएं तक उपलब्ध नहीं हैं.

मांग मानने तक सेवा बहाल नहीं करेंगे

संघ ने चेतावनी दी है कि जब तक शासन उनकी मांगों पर ठोस कायर्वाही नहीं करता, तब तक प्रदेशभर में कोई भी ऑनलाइन सेवा बहाल नहीं की जाएगी. इसका सीधा असर किसानों, भू-स्वामियों और आम जनता पर पड़ेगा, क्योंकि खसरा-खतौनी की नकल, नामांतरण, नक्शा और ऋण पुस्तिका जैसी सेवाएं ऑनलाइन माध्यम से ही दी जाती हैं. राजस्व पटवारी संघ ने सरकार से मांग की है कि प्रत्येक पटवारी हल्के में संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए, तकनीकी स्टाफ की नियुक्ति की जाए और कार्यालय भवनों का निर्माण हो. साथ ही लंबे समय से लंबित वेतनमान सुधार और पदोन्नति संबंधी मांगों पर भी शीघ्र निर्णय लिया जाए.