Woman Murdered and Burnt Odisha-Andhra Border: जयपुर. एक भयावह घटना में एक महिला की हत्या कर उसे सड़क किनारे जला दिया गया. इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है.

जानकारी के अनुसार, महिला का शव आंध्र-ओडिशा सीमा पर मिला. पुलिस को शक है कि महिला कोरापुट जिले की रहने वाली थी. मौत की वजह को लेकर फिलहाल अनिश्चितता बनी हुई है.

Also Read This: Odisha News: विवाहिता जरीना परवीन की हत्या के बाद लाश लटकाई! जोया त्रिपाठी ने कहा- जल्द हो गिरफ्तारी

पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद महिला की उम्र 25 से 30 साल के बीच बताई जा रही है. आंध्र पुलिस ने महिला का स्केच जारी किया है और उसकी पहचान बताने वाले को 50 हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की है.

यह घटना 14 अगस्त को हुई थी. शव एनएच 16 पर अंकापल्ली-सुब्बाराम मार्ग पर मिला था. आंध्र की सुब्बाराम पुलिस मामले की जांच कर रही है. प्रारंभिक जांच में पता चला है कि महिला की हत्या किसी धारदार हथियार से की गई थी.

Also Read This: Odisha News: दिया जलाते समय लगी आग, महिला की मौत

ओडिशा में पति ने पत्नी की हत्या की (Woman Murdered By Husband)

Woman Murdered By Husband. एक अन्य घटना में ओडिशा के झारसुगुड़ा जिले में एक महिला की उसके पति ने ईंट से हमला कर हत्या कर दी. यह घटना रेंगाली थाना क्षेत्र के गुड़म गांव में हुई. मृतका की पहचान 47 वर्षीय सरस्वती प्रधान के रूप में हुई है. आरोपी पति की पहचान नेहरू प्रधान के रूप में हुई है.

रिपोर्टों के अनुसार, पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर बहस हुई. बहस बढ़ने पर पति ने गुस्से में आकर पत्नी पर बार-बार ईंट से वार किया. इससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई.