Raipur News : नितिन नामदेव, रायपुर. राजधानी रायपुर के महादेव घाट स्थित खारुन नदी में रविवार को बड़ा हादसा होते-होते टल गया. नशे में धुत ड्राइवर ने हाइवा पर से नियंत्रण खो दिया और तेज रफ्तार में वाहन को सीढ़ियों से नीचे उतारते हुए सीधे नदी में उतार दिया. घटना से स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है. रविवार को काफी संख्या में लोग यहां घूमने आते हैं, ऐसे में गनीमत रही कि दुर्घटना में किसी को चोट नहीं आई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची अमलेश्वर पुलिस ने ड्राइवर को थाने लेकर आई है.

इसे भी पढ़ें : मातम में बदली खुशियां : वाटरफॉल में रायपुर के युवक की मौत, पैर फिसलने से हुआ हादसा, दोस्तों के साथ आया था घूमने 

अमलेश्वर थाना क्षेत्र का यह पूरा मामला है. दुर्ग जिले के अमलेश्वर से हाइवा रायपुर की ओर आ रही थी. इस दौरान हाइवा अनियंत्रित होकर नदी में गिरी. दुर्ग और रायपुर जिले को जोड़ने वाले रायपुरा ब्रिज के किनारे दुकानें भी. राहत की बात रही कि हादसे में किसी को चोट नहीं आई है. ट्रक के ड्राइवर ने तैरकर अपनी जान बचाई.

स्थानीय लोगों ने लल्लूराम.कॉम से बातचीत करते हुए कहा कि ड्राइवर बहुत नशे में था. अमलेश्वर की ओर से आ रहा था. सड़क पर वाहन लहरते हुए चल रही थी. जब हमने नदी में देखने को लिए पहुंचे तो ट्रक सीधे नदी में दिखा. पुलिस हाइवा के ड्राइवर को लेकर अमलेश्वर थाने लेकर आई है.

देखें वीडियो