सासाराम, रोहतास। कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने राहुल गांधी के बिहार दौरे पर अपनी खुशी जताई है। वोट अधिकार यात्रा को लेकर कन्हैया कुमार ने कहा कि चुनाव आयोग पिछले कई महीनों से कह रहा है कि मतदाता सूची में कोई गड़बड़ी नहीं है। जब विपक्ष के नेता राहुल गांधी कह रहे हैं कि गड़बड़ी है और आप जांच कीजिए।

आयोग प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहा

कन्हैया कुमार ने कहा कि चुनाव आयोग को पता चला कि जांच हो रही है और गड़बड़ियां पाई जाएंगी, तब उन्होंने कहा कि SIR गड़बड़ियों को रोकने के लिए किया गया है। अब आज अचानक चुनाव आयोग प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहा है। चुनाव आयोग को चुनाव लड़वाना छोड़कर खुद चुनाव लड़ना चाहिए।

बता दें कि वोट अधिकार यात्रा को लेकर राहुल गांधी और तेजस्वी यादव का पहला चरण 16 दिनों का होगा। यह यात्रा 1 सितंबर को पटना में गांधी मैदान में समापन होगा। यात्रा का रूट मैप पहले ही जारी किया जा चुका है, जिसमें सासाराम से शुरू होकर यह यात्रा पूरे बिहार के विभिन्न जिलों में जाएगी।

सिर्फ राजनीतिक लाभ के लिए नहीं

इस पर इंडी गठबंधन के नेताओं का कहना है कि यह यात्रा सिर्फ राजनीतिक लाभ के लिए नहीं है, बल्कि यह संविधान की रक्षा, किसानों की भलाई, युवाओं के रोजगार और नफरत के खिलाफ है। पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव ने इस यात्रा को लेकर कहा कि राहुल गांधी भारत की जनता की आवाज बनने के लिए 10,000 किलोमीटर पैदल चल चुके हैं और अब वह चुनाव आयोग की लूट रोकने के लिए निकले हैं।

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें