LPU Warns Boycott of American Products: जालंधर. लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी (एलपीयू), देश की सबसे बड़ी निजी विश्वविद्यालयों में से एक, ने अमेरिकी उत्पादों के बहिष्कार का ऐलान किया है. विश्वविद्यालय के चांसलर और आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद अशोक कुमार मित्तल ने कहा कि यदि अमेरिका 27 अगस्त के बाद भी भारत पर लगाए गए 50 प्रतिशत टैरिफ को वापस नहीं लेता, तो एलपीयू के पूरे कैंपस में अमेरिकी उत्पादों का पूर्ण बहिष्कार किया जाएगा. कैंपस में किसी भी प्रकार के अमेरिकी उत्पादों की बिक्री पर रोक लगा दी जाएगी.
Also Read This: पंजाब में बारिश का येलो अलर्ट: आज तीन जिलों में, कल छह जिलों में भारी बारिश की संभावना

LPU Warns Boycott of American Products
अशोक मित्तल ने हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को एक खुला पत्र लिखकर आग्रह किया था कि भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाने के बजाय इस मुद्दे को बातचीत और सहयोग के जरिए सुलझाया जाए. इसके बाद मित्तल ने एक वीडियो जारी कर चेतावनी दी कि यदि अमेरिका टैरिफ हटाने का फैसला नहीं करता, तो एलपीयू कैंपस में अमेरिकी उत्पादों का बहिष्कार शुरू कर दिया जाएगा.
LPU Warns Boycott of American Products. हाल ही में अमेरिका ने भारत से आयात पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाने का फैसला किया, जिसे वह अपने घरेलू उद्योगों की सुरक्षा के लिए जरूरी बता रहा है. वहीं भारत ने इसे विश्व व्यापार संगठन (WTO) के नियमों के खिलाफ बताते हुए इसे “अनुचित, अन्यायपूर्ण और अविवेकपूर्ण” करार दिया है. भारत का कहना है कि यह कदम दोनों देशों के व्यापारिक रिश्तों को नुकसान पहुंचाएगा.
Also Read This: जम्मू-कश्मीर में फटा बादल: पंजाब की दो लड़कियां लापता, अब तक 60 की मौत
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें