Most odi runs in 2025: साल 2025 आधे से ज्यादा बीत चुका है. 8वां महीना चल रहा और 4 महीने बाद नया साल शुरू हो जाएगा. 2025 के आगाज से अभी तक जिन 5 बल्लेबजों ने वनडे फॉर्मेट में रनों की बारिश की है, हम उसकी लिस्ट आपके लिए लाए हैं.
Most odi runs in 2025: इन दिनों लगभग तमाम क्रिकेट टीमें द्विपक्षीय सीरीज खेलने में बिजी हैं. टीम इंडिया ने हाल में इंग्लैंड टूर खत्म किया और अब वो एशिया कप 2025 की तैयारियों में जुटी है. भारत अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएगी. जहां वो टी20 और वनडे सीरीज खेलेगी. जनवरी से लेकर अब तक हमने देखा है कि साल 2025 वनडे क्रिकेट में बल्लेबाजों का साल साबित हो रहा है. इंग्लैंड से लेकर भारत और वेस्टइंडीज से लेकर स्कॉटलैंड तक कई दिग्गजों ने बल्ले से आग उगली है.
इस साल वनडे में किसी ने बड़े शतक ठोके तो किसी ने लगातार अर्धशतक जड़कर अपनी टीम को मजबूती दी. आइए जानते हैं इस साल के टॉप वनडे बल्लेबाजों पर, जिन्होंने गेंदबाजों की हालत खराब की और रनों का अंबार लगा दिया. पिछले 8 महीनों में वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में इंग्लैंड के जो रूट सबसे का जलवा है. वो नंबर एक पर कब्जा जमाए हुए हैं.
1 – जो रूट (इंग्लैंड)- 604 रन

साल 2025 में जो रूट ने 9 मैचों में 75.50 की शानदार औसत से रन बनाए, जिसमें 2 सेंचुरी भी शामिल हैं. ये खिलाड़ी जब एक बार क्रीज पर सेट हो गया तो उसे आउट करना मुश्किल होता है.
2 – जॉर्ज मंसी (स्कॉटलैंड)- 592 रन

बाएं हाथ के इस स्टार ओपनर ने साल 2025 में बल्ले से खूब रन बरसाए हैं. आक्रामक बल्लेबाजी करने वाले इस खिलाड़ी के नाम 9 मैचों में 592 रन दर्ज हैं. उन्होंने 57 चौके और 24 छक्के लगाए हैं.
3 – कीसी कार्टी (वेस्टइंडीज)- 495 रन

वेस्टइंडीज के इस युवा खिलाड़ी ने इस साल 9 मैचों में 3 शतक ठोके और 55 की औसत से 495 रन बनाए. उनका 170 रन का स्कोर रहा. कुल मिलाकर उन्होंने 52 चौके और 9 छक्के ठोके.
4 – बेन डकेट (इंग्लैंड)- 476 रन

इंग्लैंड टीम के इस बाएं हाथ के ओपनर ने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 115.25 की स्ट्राइक रेट से 9 मैचों में 476 रन बनाए. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 165 रहा.
5 – डेरिल मिचेल (न्यूजीलैंड)- 464 रन

दाएं हाथ के स्टार बल्लेबाज मिचेल ने न्यूजीलैंड के लिए 13 मैचों की 12 पारियों में लगातार योगदान दिया. उनके नाम 464 रन हैं, जिसमें 4 अर्धशतक भी आए थे. हालांकि वे शतक नहीं बना सके, लेकिन टीम के लिए अहम खिलाड़ी रहे.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H