Dwarka Expressway-UER II Projects: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज लगभग 11 हजार करोड़ रुपये की लागत से बनी दो खास परियोजनाओं का उद्घाटन किया है। इससे दिल्ली और हरियाणा के अलावा नोएडा वालों को भी फायदा मिलेगा। इनकी शुरुआत से एक जगह से दूसरी जगह जाना बेहद आसान होने वाला है। इसमें पहला द्वारका एक्सप्रेसवे का दिल्ली सेक्शन है, तो दूसरा प्रोजेक्ट अर्बन एक्सटेंशन रोड (UER-II) है, जिनके शुरू होने का सीधा असर दिल्ली समेत NCR के लोगों के सफर पर दिखने वाला है।
अर्बन एक्सटेंशन रोड प्रोजेक्ट
अर्बन एक्सटेंशन रोड प्रोजेक्ट की कुल लंबाई 75.71 किलोमीटर बताई जा रही है। इसका 54.21 किलोमीटर हिस्सा दिल्ली में और हरियाणा में 21.50 किलोमीटर का भाग बनाया गया है। इसको बनाने में 6,445 करोड़ की लागत आई है। पैकेज 4 को आज शुरू किया जाना है। इससे सीधा फायदा गुरुग्राम, पंजाब, पश्चिम और दक्षिण दिल्ली से NH-44, चंडीगढ़ जाने वाले लोगों को मिलेगा। उद्घाटन से पहले पीएम मोदी ने परियोजनाओं को तैयार करने वाले मजदूरों से बात भी की है। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी भी उपस्थित रहे। इस दौरान पीएम ने मुंडका में रोड शो किया, जिसमें उन्होंने लोगों का अभिवादन स्वीकार किया। इस दौरान लोगों में भारी उत्साह नजर आया।
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने पीएम की तारीफ में पढ़े कसीदे
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा, “दिल्ली की मुख्यमंत्री होने के नाते मैं आपके(प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी) नेतृत्व में बिताए गए 5 महीने के गहरे प्रशासनिक अनुभव के आधार पर ये कह सकती हूं कि आप देश के वो दूरदर्शी नेता है जिनकी सोच में भारत का हर नागरिक शामिल है। जिनकी नीति में भारत का हर प्रदेश बराबरी का हिस्सेदार है। जिनके संकल्प में भारत का हर नागरिक अपने आप को सुरक्षित महसूस करता है। आप वह शक्ति हैं जिसने राजनीति से ऊपर उठकर राष्ट्र हित को सर्वोपरि रखा।”
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पीएम मोदी को कहा – ‘धन्यवाद’
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा, “आज का दिन हरियाणा के साथ-साथ पूरे उत्तर भारत के लिए ऐतिहासिक और यादगार दिन है। यह दिन हरियाणा और विशेषकर NCR के विकास के इतिहास में एक स्वर्णिम अध्याय के रूप में दर्ज होगा। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करकमलों द्वारा दिल्ली और हरियाणा में 11,000 करोड़ रुपए की लागत की 6 सड़क परियोजनाओं का उद्घाटन हो रहा है। मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का इन परियोजनाओं के लिए धन्यवाद करता हूं।”
बता दें कि इन परियोजनाओं का उद्देश्य दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में यातायात को सुगम बनाना, यात्रा समय कम करना और दिल्लीवासियों को जाम से राहत दिलाना है। उद्घाटन से पहले पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने द्वारका एक्सप्रेसवे के दिल्ली खंड और अर्बन एक्सटेंशन रोड-2 (यूईआर-2) का निर्माण करने वाले श्रमिकों के साथ बातचीत की।
पीएम ने बीते साल मार्च में द्वारका एक्सप्रेसवे के 19 किलोमीटर लंबे हरियाणा खंड जनता को समर्पित किया था। वहीं, अब 10.1 किलोमीटर लंबे इस खंड का निर्माण लगभग 5,360 करोड़ रुपये की लागत से पूरा किया गया। ये सेक्शन यशोभूमि, दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन और ऑरेंज लाइन, आगामी बिजवासन रेलवे स्टेशन और द्वारका क्लस्टर बस डिपो से मल्टी-मॉडल कनेक्टिविटी प्रदान करेगा। इसमें दो पैकेज शामिल हैं। पहले में शिव मूर्ति इंटरसेक्शन से द्वारका सेक्टर-21 के रोड अंडर ब्रिज तक 5.9 किलोमीटर का हिस्सा है. दूसरे पैकेज में द्वारका सेक्टर-21 आरयूबी से दिल्ली-हरियाणा सीमा तक 4.2 किलोमीटर का हिस्सा है, जो सीधे अर्बन एक्सटेंशन रोड-2 से जुड़ेगा।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक