Jammu Kashmir Landslide: भुवनेश्वर. जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में बादल फटने से हुए भूस्खलन में उड़िया सीआईएसएफ जवान मनोज बिस्वाल की मौत हो गई. अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी. यह घटना उस समय हुई जब मनोज चिसुती गाँव के पास एक सुदूर पर्वत शिखर पर स्थित मचैल माता मंदिर में ड्यूटी पर थे.
मनोज ओडिशा के ढेंकनाल जिले के परजंग पुलिस स्टेशन के अंतर्गत आने वाले मणिकमारा गाँव के रहने वाले थे. उन्हें 25 जुलाई से 5 सितंबर तक चलने वाली वार्षिक मचैल माता तीर्थयात्रा के लिए तालचेर टीटीपीएस से जम्मू-कश्मीर भेजा गया था. गुरुवार को मंदिर में अपनी ड्यूटी करते समय भारी बारिश के कारण अचानक हुए भूस्खलन में वे लापता हो गए. अगले दिन उनका शव बरामद किया गया.
Also Read This: VK Pandian, BJD Internal Politics: वीके पांडियन की वापसी? नवीन निवास बैठक ने बीजेडी में फैलाई नई हलचल

जम्मू-कश्मीर भूस्खलन: उड़िया सीआईएसएफ जवान मनोज बिस्वाल की मौत, परिवार में शोक की लहर
Also Read This: CM माझी ने भुवनेश्वर-झारसुगुड़ा उड़ान सेवा को दिखाई हरी झंडी
Jammu Kashmir Landslide. इस खबर से उनके पैतृक गाँव में शोक की लहर दौड़ गई है. मनोज अपने परिवार के सबसे बड़े बेटे थे और उनके परिवार में पत्नी और दो बेटियाँ हैं. उनके छोटे भाई, बिप्लब बिस्वाल भी सीआईएसएफ में कार्यरत हैं. परिवार फिलहाल तालचेर में एक किराए के मकान में रहता है.
किश्तवाड़ शहर से लगभग 90 किलोमीटर दूर स्थित यह तीर्थस्थल इस घातक घटना के बाद बंद कर दिया गया है. अधिकारियों ने खतरनाक मौसम के कारण एहतियात के तौर पर यात्रा स्थगित कर दी है.
Jammu Kashmir Landslide. मनोज के पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए उनके पैतृक गाँव वापस लाने की व्यवस्था की जा रही है. इस दुखद समाचार से परिवार ने गहरे दुख और शोक के साथ इसे सुना.
Also Read This: महिला की हत्या के बाद शव जलाया, पहचान बताने पर पुलिस ने रखा 50 हजार का इनाम
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें