CG Cabinet Meeting : रायपुर. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (CM Vishnu Deo Sai) की अध्यक्षता में 19 अगस्त को मंत्रिमंडल की बैठक (Cabinet Meeting) होने वाली है. सीएम साय के विदेश दौरे से पहले यह बैठक होगी. मंत्रालय, महानदी भवन में सुबह 11 बजे से बैठक बुलाई गई है, जिसमें विभिन्न मुद्दों पर चर्चा के बाद महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाएंगे.

इसे भी पढ़ें : धमतरी में चाकूबाजी की घटना ने पुलिस को झकझोरा, डीजीपी गौतम ने छुट्टी के दिन ली तमाम आईजी की इमरजेंसी मीटिंग, जानिए क्या दिए निर्देश

कैबिनेट बैठक को लेकर उपमुख्यमंत्री साव ने दी जानकारी 

उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि 19 अगस्त को कैबिनेट की बैठक है. बैठक में कई महत्वपूर्ण विषयों को रखा जाएगा. कई महत्वपूर्ण निर्णय भी लिए जाएंगे. जो भी निर्णय होगा, उसे बैठक के बाद बताया जाएगा.