हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। बाइक सवार बदमाशों ने बीच सड़क पर महिला के साथ गलत हरकत की। इस पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है। फिलहाल पुलिस ने मामले में दो आरोपियों को दबोचा है। यह पूरी घटना संयोगितागंज थाना क्षेत्र की है।

जानकारी के मुताबिक, एक महिला अपने बच्चे को स्कूल छोड़ने गई थी। वह बच्चे को स्कूल छोड़कर अपने घर वापस लौट रही थी। इस दौरान बाइक पर दो बदमाश पीछे से आए और छेड़छाड़ कर मौके से भाग निकले। यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

ये भी पढ़ें: डिजिटल अरेस्ट के प्रयास को पुलिस ने किया असफलः दंपति के पास आया था साइबर अपराधियों का फोन, 15 मिनट में एडिशनल डीसीपी घर पहुंचे

वीडियो में साफ तौर से देखा जा सकता है कि महिला रोड किनारे से जा रही है। पीछे से बाइक सवार बदमाश आए और महिला की कमर पर हाथ मारा। इसके बाद बाइक से तेज गति से भाग निकले। वहीं पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर छेड़छाड़ करने वाले दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया और जुलूस निकाला। आरोपियों को नाम अरुण प्रजापत और पंकज प्रजापत है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

ये भी पढ़ें: बाप ने बेटे के साथ मिल दूसरे बेटे की हत्या कीः रॉड और पत्थर से उतारा मौत के घाट, इस बात को लेकर हुआ था विवाद

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H