सीतापुर. जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. सैप्टिक टैंक में गिरे 10 साल के बच्चे को बचाने के चक्कर में 3 लोगों की जान चली गई है. वहीं एक का इलाज जारी है. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. मामले की जानकारी मिलत ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों की लाश का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया.

इसे भी पढ़ें- लड्डू की भेंट चढ़ी 2 जिंदगीः घर से 3 बाइक पर निकले 3 दोस्त, फिर हुआ कुछ ऐसा कि 2 की चली गई जान, एक गंभीर घायल

बता दें कि पूरा मामला सकरन के गांव सुकेठा का है. जहां 10 साल का विवेक गुप्ता घर के सामने मौजूद सैप्टिक टैंक में गिर गया. बच्चे के गिरने की जानकारी मिलते ही अनिल टैंक में उतरे और बच्चे को टैंक से बाहर कर दिया. इस दौरान अनिल डूबने लगे. अनिल को डूबता देखकर राजकुमार भी टैंक में उतरे. टैंक में उतरते ही राजकुमार भी डूबने लगे. दोनों को डूबता देख गांव के ही रंगीलाल तुरंत टैंक में उतर गए. इस दौरान तीनों टैंक में डूब गए.

इसे भी पढ़ें- ये विकास की योजना या ‘लूट’ की! मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ने 4 प्राइवेट कंपनियों को बिना ब्याज में दिए 44.30 करोड़ रुपए, आखिर अमीरों पर इतनी मेहरबानी क्यों?

तीनों को डूबता देख गांव के लोगों ने बचाने की कोशिश की. इस दौरान दीपू नाम का युवक भी घायल हो गया. तीनों युवक को जैसे-तैसे टैंक से ग्रामीणों ने बाहर निकाला और तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए. जहां चिकित्सक ने तीनों को मृत घोषित कर दिया. वहीं घायल दीपू का इलाज जारी है. तीनों की मौत के बाद गांव में शोक की लहर दौड़ गई है. घटना के बाद जिलाधिकारी ने राहत आपदा कोष से तीनों के परिवार को 4-4 लाख रुपए आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है.