Jalalia River Flood: पठानकोट. पहाड़ों में लगातार बारिश के कारण पंजाब के मैदानी इलाकों में भारी नुकसान हो रहा है. इसका असर पठानकोट जिले में भारत-पाकिस्तान सीमा से सटे बमियाल सेक्टर के पास बहने वाली जलालिया नदी पर भी देखा जा रहा है. बीती रात शुरू हुई बारिश के कारण जलालिया नदी का जलस्तर एक बार फिर बढ़ गया है, जिससे बमियाल सेक्टर के अनिलाओल, बमियाल, मस्तपुर मुठी और लगभग एक दर्जन अन्य गांवों में पानी घरों तक पहुंच गया है. बाढ़ जैसे हालात के कारण किसानों की फसलें भी डूब गई हैं, जिससे फसलों को भारी नुकसान हुआ है.

Also Read This: जम्मू-कश्मीर में फटा बादल: पंजाब की दो लड़कियां लापता, अब तक 60 की मौत

Jalalia River Flood

Jalalia River Flood

Jalalia River Flood. मौसम विभाग के अनुसार, आज सुबह जलालिया नदी में पिछले हफ्ते की तुलना में कहीं अधिक पानी आया, जो गांवों में लोगों के घरों तक पहुंच गया. बमियाल सेक्टर में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं, जिससे सड़कों से लेकर घरों तक हर जगह पानी ही पानी नजर आ रहा है. स्थानीय लोगों ने बताया कि इस बार नदी में पानी का बहाव पिछले हफ्ते से भी ज्यादा है, जिसके कारण करीब आधा दर्जन गांव प्रभावित हुए हैं.

Also Read This: अमृतसर-दिल्ली शताब्दी में बम! हाई अलर्ट के बीच रोकी गई ट्रेन

लगातार बारिश और नदी के उफान के कारण किसानों की फसलें पूरी तरह बर्बाद हो गई हैं. प्रभावित इलाकों में खेतों में पानी भर गया है, जिससे धान और अन्य फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है. किसानों का कहना है कि इस आपदा ने उनकी आजीविका पर गहरा असर डाला है.

Jalalia River Flood. प्रभावित गांवों के लोगों ने प्रशासन से तत्काल राहत की मांग की है. स्थानीय निवासियों का कहना है कि बाढ़ जैसे हालात के कारण उनके घरों में पानी घुस गया है, जिससे सामान और संपत्ति को नुकसान पहुंचा है. उन्होंने सरकार से मांग की है कि प्रशासन प्रभावित इलाकों का दौरा करे और पीड़ितों को राशन व अन्य जरूरी सहायता प्रदान करे.

Also Read This: सरकारी बसों की हड़ताल खत्म, आम लोगों की मुश्किलें हुई कम