लखनऊ. सपा से निष्कासित विधायक पूजा पाल के खिलाफ सोशल मीडिया पर अपशब्द लिखने वाले पर एफआईआर (FIR) दर्ज हो गई है. पुलिस ने उमेश यादव के खिलाफ कर्नलगंज थाने में FIR दर्ज कराई गई है. अधिवक्ता श्याम चंद्र पाल ने ये केस दर्ज कराते हुए उमेश यादव के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.
बता दें कि पूजा पाल वही विधायक हैं जिन्हें अखिलेश यादव ने पार्टी से बाहर निकाल दिया है. समाजवादी पार्टी की विधायक पूजा पाल को योगी सरकार की तारीफ करने के कारण सपा मुखिया (MLA Pooja Pal Expulsion) अखिलेश यादव ने उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया. जिसकी जानकारी एक पत्र के माध्यम से दी गई थी. सपा का यह एक्शन चर्चा का विषय बना हुआ है. साथ ही पक्ष और विपक्ष के बीच अब केवल मतभेद ही नहीं मनभेद होने की बात को उजागर कर रहा है. जहां एक पार्टी का नेता अगर दूसरे पार्टी के किसी कार्य की तारीफ कर दे तो उसे पार्टी से खदेड़ने की नौबत आ सकती है.
इसे भी पढ़ें : योगी से मिली सपा से निष्कासित विधायक पूजा पाल: गरमाई प्रदेश की सियासत, विधानसभा में की थी CM की तारीफ
दरअसल, यूपी विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान चायल से विधायक पूजा पाल को ‘विजन डॉक्यूमेंट 2047’ पर 24 घंटे चली मैराथन चर्चा को संबोधित करते हुए योगी सरकार की कानून व्यवस्था और जीरो टॉलरेंस नीति की तारीफ की थी. उन्होंने कहा था कि जीरो टॉलरेंस जैसी नीतियां लागू करके सीएम योगी ने मुझ जैसी कई महिलाओं को न्याय दिलाया. इन नीतियों की वजह से ही अतीक अहमद जैसे अपराधी मारे गए. सब जानते हैं कि मेरे पति की हत्या किसने की.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें