सोहराब आलम, मोतिहारी। बिहार में आज रविवार से महागठबंधन की ‘वोट अधिकार यात्रा’ की शुरुआत हुई। इस मौके पर सासाराम में विशाल जनसभा का आयोजन किया गया, जहां राहुल, लालू यादव, राबड़ी देवी और तेजस्वी सहित महागठबंधन के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। इस बीच मोतिहारी पहुंचे बीजेपी सांसद संजय जायसवाल और मंत्री अशोक चौधरी ने ‘वोट अधिकार यात्रा’ पर बड़ा बयान दिया है।
तो राहुल का हो जाता अपहरण- संजय जायसवाल
संजय जायसवाल ने कहा कि, लालू राज में राहुल आते तो उनका अपहरण हो जाता। वहीं, अशोक चौधरी ने कहा कि, राहुल अगर पहले बिहार आते रहते तो, उन्हें राजद पर आश्रित नहीं होना पड़ता।
नरकटिया में हुआ 107 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास
आपको बता दें कि चुनाव से ठीक पहले आज रविवार को ग्रामीण कार्य विभाग के मंत्री अशोक चौधरी ने मोतिहारी के नरकटिया विधानसभा क्षेत्र में सड़क निर्माण के लिए लगभग 107 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास किया है। इसको लेकर विभाग के द्वारा बनाजरिया में एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया था, जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।
तो राजद पर आश्रित नहीं होना पड़ता- अशोक चौधरी
इस मंच से अशोक चौधरी ने राहुल तेजस्वी के यात्रा पर बड़ा बयान दिया। अशोक चौधरी ने कहा कि, राहुल अगर पहले बिहार का दौरा किए होते तो आज उन्हें राजद पर आश्रित नहीं रहना पड़ता। पर ये लोग तो नौटंकी कर के जनता को भ्रमित करने में लगे हैं।
वहीं, इस कार्यक्रम में शामिल बीजेपी सांसद संजय जायसवाल ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि, गनीमत कहिये की राहुल गांधी एनडीए के सरकार में बिहार आए हैं। यात्रा करने वरना लालू राज में आते तो उन्हीं का अपहरण हो जाता।
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें