शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश के कटनी जिले की रहने वाली अर्चना तिवारी की मिसिंग मिस्ट्री अब तक नहीं सुलझ पाई है। पुलिस अब पूछताछ के लिए जबलपुर जाएगी। जहां अर्चना तिवारी की पुरानी रूममेट से पूछताछ करेगी। अर्चना की पुरानी रूममेट जबलपुर में रहती है।

दरअसल, कटनी निवासी अर्चना तिवारी को गुम हुए 11 दिन बीत चुके हैं। लेकिन अब तक उसका कोई सुराग नहीं मिल सका है। पुलिस की टीम लगातार जंगलों में डॉग स्क्वॉड के साथ छानबीन कर रही है। गौरतलब है कि 7 अगस्त को रक्षाबंधन मनाने के लिए अर्चना तिवारी इंदौर से कटनी के लिए नर्मदा एक्सप्रेस के एसी कोच बी3 में सवार हुई थी। 8 अगस्त को परिजन उसे कटनी साउथ स्टेशन लेने पहुंचे, लेकिन वह नहीं मिली।

ये भी पढ़ें: कटनी की ‘लापता लेडी’ अर्चना की ऑल इंडिया सर्चिंग: भोपाल से बिलासपुर तक GRP ने रेलवे ट्रैक और जंगलों में किया तलाश, दिल्ली तक पहुंची टीम

ट्रेन की सीट पर सिर्फ अर्चना का बैग मिला। जिसमें राखी रूमाल और बच्चों के लिए गिफ्ट रखे हुए थे। वहीं अर्चना का मोबाइल स्वीच ऑफ आया। इसके बाद परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। कई जगहों पर ढूंढने के बाद भी वह कहीं नहीं मिली। फिर परिजनों ने पुलिस का सहारा लिया। अर्चना को लापता हुए 11 दिन बीत चुके है, लेकिन अब तक उसका कोई सुराग नहीं मिला है। फिलहाल पुलिस अर्चना की तलाश में जुटी हुई है।

ये भी पढ़ें: 10 दिन से लापता अर्चना तिवारी मामलाः इटारसी से कटनी के बीच रेलवे ट्रैक की डॉग स्क्वॉड की टीम के साथ सर्चिंग

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H