UP T20 League: उत्तर प्रदेश में आज यानि 17 अगस्त से यूपी टी-20 लीग सीजन-3 की शुरुआत हो रही है. यूपी T-20 लीग के मैच इकाना स्टेडियम में होंगे. इकाना स्टेडियम में सेलिब्रिटी का जमावड़ा होगा. उद्घाटन समारोह में चौकों-छक्कों से पहले तमन्ना भाटिया और दिशा पटानी ठुमके लगाएंगी. साथ ही सुनिधि चौहान अपने सुमधुर गीतों से समां बांधने वाली हैं, जिसकी सारी तैयारियां क्रिकेट बोर्ड ने कर ली है. पहला मुकाबला मेरठ और कानपुर के बीच शाम 7 बजे से खेला जाएगा.

231 खिलाड़ियों को चुना गया

खिलाड़ियों की नीलामी में कुल 231 खिलाड़ियों को चुना गया. जिसमें लखनऊ से 57, कानपुर से 53 और गोरखपुर से 38 खिलाड़ी शामिल हैं. रजनीश सिंह और शुभम चौबे जैसे नामों पर बड़ी बोली लगाई गई. इस बार यूपी की ओर से टी20 क्रिकेट में (UP T20 League 2025) नई ऊंचाइयों को छूने की उम्मीद की जा रही है. यूपीटी20 सीजन-3 (UP T20 League 2025) की नीलामी ने खेल प्रेमियों का ध्यान खींच लिया है. इस बार की नीलामी में खिलाड़ियों पर भारी बोली लगाई गई, जिसमें सबसे ज्यादा 17.5 लाख रुपये की बोली लगी.

कब होगा समापन

UP T20 गवर्निंग काउंसिल के चेयरमैन ने कहा कि सीजन 2 के अच्छे परिणाम रहे थे. इस बार 13 खिलाड़ी IPL में परफॉर्म कर रहे थे. तीसरे सीजन में और बेहतर देखने को (UP T20 League) मिलेगा. डीएस चौहान ने कहा कि तकनीक के क्षेत्र में सुधार किया है. ‘टीवी, डिजिटल प्लेटफॉर्म पर मैच देखे जा सकेंगे.

दूसरे मैच से दर्शकों की एंट्री निःशुल्क

डीएस चौहान ने बताया कि यूपी टी-20 लीग में कुल 34 मैच खेले जाएंगे. लखनऊ फॉल्कंस, कानपुर सुपरस्टार्स की टीम होगी. गोरखपुर लायंस, मेरठ मावरिक्स, नोएडा किंग्स, (UP T20 League) काशी रुद्रास की टीम यूपी टी-20 लीग शामिल होगी. ये 6 टीमें खिताब के लिए जोर आजमाइश करेंगी. दूसरे मैच से दर्शकों की एंट्री निःशुल्क रहेगी.

पूरा शेड्यूल-

17 अगस्त: मेरठ मावेरिक्स बनाम कानपुर सुपरस्टार्स (7:30 PM)
18 अगस्त: काशी रुद्रास बनाम गोरखपुर लायंस (3:30 PM)
18 अगस्त: नोएडा किंग्स बनाम लखनऊ फाल्कन्स (7:30 PM)
19 अगस्त: कानपूर सुपरस्टार्स बनाम काशी रुद्रास (3:30 PM)
19 अगस्त: मेरठ मावेरिक्स बनाम लखनऊ फाल्कन्स (7:30 PM)
20 अगस्त: नोएडा किंग्स बनाम गोरखपुर लायंस (3:30 PM)
20 अगस्त: लखनऊ फाल्कन्स बनाम कानपूर सुपरस्टार्स (7:30 PM)
21 अगस्त: नोएडा किंग्स बनाम काशी रुद्रास (3:30 PM)
21 अगस्त: मेरठ मावेरिक्स बनाम गोरखपुर लायंस (7:30 PM)
22 अगस्त: नोएडा किंग्स बनाम कानपूर सुपरस्टार्स (3:30 PM)
22 अगस्त: लखनऊ फाल्कन्स बनाम गोरखपुर लायंस (7:30 PM)
23 अगस्त: काशी रुद्रास बनाम मेरठ मावेरिक्स (3:30 PM)
23 अगस्त: गोरखपुर लायंस बनाम कानपूर सुपरस्टार्स (7:30 PM)
24 अगस्त: मेरठ मावेरिक्स बनाम नोएडा किंग्स (3:30 PM)
24 अगस्त: काशी रुद्रास बनाम लखनऊ फाल्कन्स (7:30 PM)
25 अगस्त: कानपूर सुपरस्टार्स बनाम मेरठ मावेरिक्स (3:30 PM)
25 अगस्त: काशी रुद्रास बनाम गोरखपुर लायंस (7:30 PM)
26 अगस्त: लखनऊ फाल्कन्स नोएडा किंग्स (3:30 PM)
26 अगस्त: कानपूर सुपरस्टार्स बनाम काशी रुद्रास (7:30 PM)
27 अगस्त: लखनऊ फाल्कन्स मेरठ मावेरिक्स (3:30 PM)
27 अगस्त: गोरखपुर लायंस बनाम नोएडा किंग्स (7:30 PM)
28 अगस्त: कानपूर सुपरस्टार्स बनाम लखनऊ फाल्कन्स (3:30 PM)
28 अगस्त: नोएडा किंग्स बनाम काशी रुद्रास (7:30 PM)
29 अगस्त: गोरखपुर लायंस बनाम मेरठ मावेरिक्स (3:30 PM)
29 अगस्त: कानपूर सुपरस्टार्स बनाम नोएडा किंग्स (7:30 PM)
30 अगस्त: गोरखपुर लायंस बनाम लखनऊ फाल्कन्स (3:30 PM)
30 अगस्त: काशी रुद्रास बनाम मेरठ मावेरिक्स (7:30 PM)
31 अगस्त: गोरखपुर लायंस बनाम कानपूर सुपरस्टार्स (3:30 PM)
31 अगस्त: मेरठ मावेरिक्स बनाम नोएडा किंग्स (7:30 PM)
01 सितंबर: लखनऊ फाल्कन्स बनाम काशी रुद्रास (7:30 PM)