राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्यप्रदेश के उमरिया जिले में संचालित बालिका आदिवासी छात्रावास से 5 छात्राओं के लापता होने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मामला सामने आने के बाद पूरे विभाग में हड़कंप मच गया है। घटना की जानकारी लगने के बाद खोजबीन जारी है। समाचार के लिखे जाने तक लापता छात्राओं के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई थी।

अधिकारी मामले की जांच पड़ताल में जुटे

दरअसल मामला उमरिया जिले के पाली नगर के नेताजी सुभाषचंद्र बोस छात्रावास का है, जहां कक्षा आठवीं की 5 छात्राएं लापता हो गई है। मामले में बड़ी प्रशासनिक लापरवाही सामने आई है। घटना की जानकारी लगते ही मौके पर एसपी निवेदिता नायडू, SDM सहित अन्य अधिकारी पहुंचे। छात्रावास स्टाप से पूछताछ कर मामले की जांच पड़ताल में जुटे है।

जिम्मेदारों की भूमिका पर उठे सवाल

छात्राओं के लापता होने की खबर मिलते ही उनके परिजन छात्रावास पहुंचे। परिजनों का खासकर महिलाओं का रो-रोकर बुरा हाल है। बताया जाता है कि छात्राएं बीती रात से गायब है। उनके गायब होने से जहां छात्रावास की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं वहीं जिम्मेदारी अधिकारी और कर्मचारियों की भूमिका पर ऊंगली उठ रही है। बताया जाता है कि छात्रावास में सुरक्षा और निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे भी लगे हुए हैं। छात्राएं किस कारण से भागी है इसका पता लगाया जा रहा है। फिलहाल मामले की जांच जारी है।

श्रीमद्भगवद्गीता की शिक्षा को लेकर बड़ा निर्णय: अब कॉलेजों में होगी ऑनलाइन पढ़ाई, उच्च शिक्षा विभाग ने

लक्ष्मी पटेल (APC)

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H