Asia Cup 2025: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने यूएई में होने वाली त्रिकोणीय सीरीज और एशिया कप 2025 के लिए अपनी 17 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। सलमान अली आगा को एक बार फिर कप्तान की जिम्मेदारी सौंपी गई है, जबकि चोट से उबरकर फखर जमान की स्क्वॉड में वापसी हुई है। सबसे बड़ा बदलाव यह रहा कि चयनकर्ताओं ने टीम के 5 अनुभवी खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया है, जो इस वक्त पुरे क्रिकेट जगत में चर्चा का विषय बन गया है।
बता दें कि जिन अनुभवी खिलाड़ियों को टीम से बाहर का रास्ता दिखाया गया है उनमें टीम के स्टार खिलाड़ी और पूर्व कप्तान बाबर आजम, सीनियर विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान, ऑलराउंडर शादाब खान, तेज गेंदबाज नसीम शाह और अब्बास अफरीदी जैसे बड़े नाम शामिल हैं।
क्यों हुए बाहर?
बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान: दोनों का टी20 में स्ट्राइक रेट लंबे समय से चिंता का विषय रहा है। बाबर ने 2025 में अब तक कोई टी20 इंटरनेशनल नहीं खेला है। 2024 में उन्होंने 24 मैचों में 738 रन बनाए, औसत 33 रहा लेकिन स्ट्राइक रेट सिर्फ 133 रहा। रिजवान ने 20 पारियों में 617 रन तो बनाए, मगर उनका स्ट्राइक रेट महज 117 रहा। टी20 में तेज रन बनाना अहम होता है और यही कमी उनके खिलाफ सबसे बड़ा तर्क बन गई।
शादाब खान, नसीम शाह और अब्बास अफरीदी: इन तीनों को हालिया खराब फॉर्म की वजह से बाहर कर दिया गया। चयनकर्ताओं का मानना है कि वर्तमान प्रदर्शन को देखते हुए बेहतर विकल्प मौजूद हैं।
आकिब जावेद का बयान
पाकिस्तान टीम के हाई परफॉर्मेंस डायरेक्टर आकिब जावेद ने कहा कि बाबर और रिजवान पिछली तीन सीरीज में नहीं खेले थे। इस दौरान साइम अय्यूब, फखर जमां और साहिबजादा फरहान ने टॉप ऑर्डर में बेहतर प्रदर्शन किया। उन्होंने साफ किया कि खिलाड़ियों का चयन सिर्फ 2–3 मैचों के आधार पर नहीं होता। “इसका मतलब यह नहीं कि उन्हें टीम में मौका नहीं मिलेगा। लेकिन फिलहाल वही खिलाड़ी चुने गए हैं जिन्होंने हाल में अच्छा प्रदर्शन किया है।”
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H