सोहराब आलम, मोतिहारी। जिले के सुगौली प्रखंड के पजिअरवा पंचायत के मुखिया राजकुमार पासवान उर्फ अशोक पासवान पर अश्लीलता फैलाने का मामला दर्ज किया जाएगा। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में वह एक नृत्यांगना के साथ फूहड़ डांस करते नजर आ रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात ने मामले को संज्ञान लेते हुए थाना पुलिस को FIR दर्ज करने का आदेश दिया है।

जन्माष्टमी के मौके पर वायरल हुआ वीडियो

यह वीडियो रामगढ़वा प्रखंड के बड़हरवा गांव (मुखिया का ससुराल) का बताया जा रहा है, जहां श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम के दौरान मंच पर मुखिया अशोक पासवान बार-बालाओं के साथ अश्लील गीतों पर डांस करते दिखाई दिए।

मुखिया का विवादों से है पुराना नाता

गौरतलब है कि इससे पहले भी अशोक पासवान का ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो चुका है, जब वे अपने पंचायत में आयोजित एक कार्यक्रम में महिला कलाकार के साथ नाचते दिखे थे। उस समय भी उन्हें आलोचना झेलनी पड़ी थी, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने दोबारा वैसी ही हरकत दोहराई है।

घटना को लेकर ग्रामीणों में नाराजगी

ग्रामीणों ने इस घटना पर कड़ी नाराजगी जताई है। उनका कहना है कि श्रीकृष्ण जन्माष्टमी जैसे पवित्र पर्व पर अश्लीलता फैलाना बेहद शर्मनाक है। लोगों का कहना है कि जब एक निर्वाचित जनप्रतिनिधि ही ऐसे कृत्य करेगा, तो समाज और खासकर युवाओं पर इसका गलत असर पड़ेगा।

आर्केस्ट्रा संचालक पर भी होगी कार्रवाई

एसपी स्वर्ण प्रभात ने स्पष्ट कहा है कि इस मामले में सिर्फ मुखिया ही नहीं बल्कि आर्केस्ट्रा संचालक पर भी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस वायरल वीडियो की जांच में जुटी है और जल्द ही FIR दर्ज की जाएगी।

ये भी पढ़े- कटिहार: बाल सुधार गृह से दीवार फांदकर फिर फरार हुए 5 बच्चे, फरार बच्चों की तलाश में पुलिस की खोजबीन जारी

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें