राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्यप्रदेश के उमरिया जिले में संचालित बालिका आदिवासी छात्रावास से 5 छात्राओं के लापता होने का सनसनीखेज मामला सामने आया था। जिसके बाद विभाग में हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी लगने के बाद खोजबीन शुरू की गई। मैहर से सभी पांचों छात्राओं को दस्तयाब किया गया। वहीं लापरवाही बरतने पर वार्डन को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

यह पूरा मामला उमरिया जिले के पाली नगर के नेताजी सुभाषचंद्र बोस छात्रावास का है। जहां कक्षा आठवीं की 5 छात्राएं लापता हो गई थी। इस मामले में बड़ी प्रशासनिक लापरवाही सामने आई। घटना की जानकारी मिलते ही एसपी निवेदिता नायडू, एसडीएम समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। छात्रावास स्टाफ से पूछताछ कर मामले की जांच पड़ताल शुरू की गई।

ये भी पढ़ें: बड़ी खबरः बालिका छात्रावास से 5 छात्राएं लापता, मचा हड़कंप, पांचों छात्राएं कक्षा आठवीं की, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

इसके साथ ही छह जिलों की पुलिस को अलर्ट किया गया। इस दौरान सभी पांचों छात्राएं मैहर जिले में मिली। पुलिस ने सभी को दस्तयाब कर लिया है। जिन्हें कड़ी सुरक्षा के साथ उमरिया ले जाया जा रहा है। इधर, लापरवाही के चलते छात्रावास की वार्डन अर्चना सिंह को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें: लापता अर्चना तिवारी से जुड़ी बड़ी खबर: जबलपुर जाएगी पुलिस, पुराने रूममेट से करेगी पूछताछ

उमरिया एसपी निवेदिता नायडू ने बताया कि छात्रावास से पांच बच्चियां बिना बताए चली गई थी। मैहर के रेलवे स्टेशन में लोकेशन मिलने के बाद सभी को दस्तयाब किया गया है। जिला पंचायत सीईओ अभय सिंह ओहरिया ने बताया कि हॉस्टल की अधीक्षिका अर्चना सिंह बिना सूचना के गायब थी। उन्हें यह भी पता था कि यह कि बच्चियां बिना सूचना के बाहर चली गई है। इस लापरवाही के चलते उन्हें निलंबित किया गया है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H