अमृतसर। पंजाब सरकार द्वारा नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत अमृतसर देहात पुलिस ने नशा तस्कर जनक सिंह के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. अमृतसर के अटारी बॉर्डर के पास रनगढ़ गांव के निवासी जनक सिंह के खिलाफ पुलिस ने अवैध निर्माण को ढहा दिया. एसएसपी देहात मनींदर सिंह ने मीडिया को बताया कि जनक सिंह पर पहले से ही तीन मामले दर्ज हैं और उसके परिवार के सदस्यों पर भी केस दर्ज हैं.

एसएसपी मनींदर सिंह ने बताया कि पंजाब ड्रग्स प्रिवेंशन (पीडीपी) से शिकायत मिली थी कि जनक सिंह काले धन से सरकारी जमीन पर अवैध रूप से इमारत बना रहा था. इसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए अतिक्रमण हटाया. यह अमृतसर देहात पुलिस की नशा तस्करों के खिलाफ छठी बड़ी कार्रवाई है.
150 किलो हेरोइन और 4 करोड़ की संपत्ति जब्त
एसएसपी ने बताया कि अब तक अमृतसर देहात पुलिस 150 किलोग्राम हेरोइन जब्त कर चुकी है, जबकि लगभग 2 करोड़ रुपये की नकदी और नशा तस्करों की 4 करोड़ रुपये की संपत्ति फ्रीज की गई है. जनक सिंह हाल ही में जेल से जमानत पर बाहर आया था, लेकिन वह फिर से काले धन से आलीशान इमारत बनाने की कोशिश कर रहा था. एसएसपी ने कहा कि मेहनत-मजदूरी से ऐसा निर्माण संभव नहीं है.
एसएसपी मनींदर सिंह ने नशा तस्करों को सख्त चेतावनी दी कि जो भी नशे का कारोबार करेगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी. उन्होंने पंजाब के युवाओं से अपील की कि वे नशे के कारोबार से दूर रहें, मेहनत करें, अच्छा काम करें और अपने परिवार व पंजाब का नाम रोशन करें. उन्होंने कहा, “यह गुरुओं और पीरों की धरती है, इसे बदनाम न किया जाए.”
पंजाब सरकार नशे के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति पर काम कर रही है. अमृतसर देहात पुलिस की यह कार्रवाई नशा तस्करी के खिलाफ चल रही मुहिम का हिस्सा है, जिसके तहत नशा तस्करों की अवैध संपत्तियों को निशाना बनाया जा रहा है. यह कार्रवाई न केवल नशा तस्करों के लिए एक सबक है, बल्कि समाज को यह संदेश भी देती है कि नशे के खिलाफ लड़ाई में कोई ढील नहीं बरती जाएगी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें