रविंद्र कुमार भारद्वाज, रायबरेली. उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में खीरो थाना क्षेत्र के सेमरी चौराहे के पास सोमवार देर रात एक सनसनीखेज घटना ने स्थानीय लोगों को झकझोर कर रख दिया. मोबाइल शॉप के मालिक मंदीप पासी (35 वर्ष) का शव सड़क किनारे खून से लथपथ हालत में मिला. शव के पास ही मंदीप की बाइक भी पड़ी थी, जिससे मामला और रहस्यमय हो गया है. मंदीप के सिर पर गंभीर चोट थी. आशंका जताई जा रही है कि उनकी हत्या पीट-पीटकर की गई है.
जानकारी के मुताबिक मंदीप पासी अपनी मोबाइल की दुकान बंद करने के बाद रात करीब 10 बजे अपने घर की ओर जा रहे थे. सेमरी चौराहे के पास अचानक यह घटना हुई. स्थानीय लोगों ने सड़क किनारे खून से सना शव देखा और तत्काल पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा. मृतक के सिर पर गहरी चोट के निशान मिले, जो हत्या की ओर इशारा करते हैं.
इसे भी पढ़ें : UP WEATHER TODAY : प्रदेश में उमस भरी गर्मी ने लोगों को किया परेशान, अगले 72 घंटे तक झेलनी होगी गर्मी
मंदीप की मौत की खबर सुनते ही उनके परिजन और स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए. गुस्साए परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया. उनका कहना था कि मंदीप की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी, और यह एक सुनियोजित साजिश के तहत हत्या है. परिजनों ने पुलिस पर त्वरित कार्रवाई और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की. हंगामे की स्थिति को नियंत्रित करने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया.
पुलिस का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत मौत के कारणों का पता लगाया जा सकता है, परिजनों को आश्वासन दिया है कि मामले की गहन जांच की जाएगी और दोषियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें