राजधानी दिल्ली के DPS द्वारका को सोमवार सुबह बम से उड़ाने की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया. सुबह 7:34 बजे दिल्ली अग्निशमन सेवा को इस संबंध में सूचना मिली, जिसके बाद तुरंत स्कूल परिसर को खाली करा लिया गया. जिन स्कूलों को निशाना बनाने की धमकी दी गई है उनमें दिल्ली पब्लिक स्कूल (DPS), श्रीराम वर्ल्ड स्कूल और मॉर्डन स्कूल शामिल हैं. सूचना मिलते ही दिल्ली पुलिस, बम निरोधक दस्ता और दमकल विभाग की टीमें मौके पर पहुंच गईं और तुरंत जांच शुरू कर दी. एहतियातन सभी स्कूलों को खाली कराकर छात्रों को सुरक्षित घर भेज दिया गया है.
दिल्ली पुलिस के मुताबिक, सुबह 7:24 बजे कंट्रोल रूम को कॉल के जरिए धमकी की सूचना दी गई. इसके बाद तुरंत सुरक्षा एजेंसियां हरकत में आईं और तीनों स्कूलों की गहन तलाशी ली जा रही है.
गौरतलब है कि यह पहला मौका नहीं है जब दिल्ली में स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली हो. इससे पहले भी इस साल कई बार दिल्ली और देशभर के अन्य स्कूल-कॉलेजों व एयरपोर्ट्स को ऐसी धमकियां मिल चुकी हैं. हालांकि, अब तक ये सभी धमकियां अफवाह ही साबित हुई हैं.
पहले भी मिल चुकी हैं धमकियां
यह कोई पहला मामला नहीं है. जुलाई महीने में भी दिल्ली के कई प्रतिष्ठित स्कूलों को इसी तरह की धमकियां मिली थीं. इनमें सेंट थॉमस स्कूल, वसंत कुंज स्थित वसंत वैली स्कूल, हौज खास स्थित मदर्स इंटरनेशनल स्कूल, पश्चिम विहार का रिचमंड ग्लोबल स्कूल और लोदी एस्टेट का सरदार पटेल विद्यालय शामिल थे. तब तीन दिनों में लगभग 10 स्कूलों और एक कॉलेज को ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी. हालांकि, जांच में ये सभी धमकियां फर्जी साबित हुई थीं.
पुलिस अलर्ट पर
लगातार मिल रही इन धमकियों के बाद दिल्ली पुलिस ने कहा है कि मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है और सुरक्षा एजेंसियां हर पहलू की जांच कर रही हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक