एक्ट्रेस जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘परम सुंदरी’ को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. पिछले शनिवार को मुंबई के घाटकोपर में जन्माष्टमी के दही हांडी समारोह में शामिल हुईं. एक्ट्रेस ने यहां नारियल से मटकी फोड़ा और भारत माता की जय का नारा लगाया है. इसके बाद से लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया है. सोशल मीडिया यूजर्स ने जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) के जयकारे वाले वीडियो का मीम बना दिया है. जिसके बाद अब एक्ट्रेस ने ट्रोल्स को करारा जवाब दिया है.

जान्हवी ने बताई वायरल वीडियो की सच्चाई
बता दें कि जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) ने अपने इंस्टाग्राम पर जन्माष्टमी का पूरा वीडियो शेयर किया और लिखा, ‘आपके लिए पूरा वीडियो. इवेंट में लोगों ने भी भारत माता की जय का नारा लगाया था, अगर उनके बोलने के बाद नहीं बोलती तो प्रॉब्लम और बोलो तो भी वीडियो को मीम मटिरियल के तौर पर यूज करते हो. वैसे सिर्फ जन्माष्टमी के दिन नहीं, मैं रोज बोलूंगी भारत माता की जय.’
Read More – जल्द पापा बनने वाले हैं Rajkummar Rao, पोस्ट शेयर कर फैंस को दी खुशखबरी …

अक्सर ट्रोल होती हैं जान्हवी कपूर
ये पहली बार नहीं है जब जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) को लोगों ने ट्रोल किया हो. दरअसल, कुछ महीनों पहले वह रैंप वॉक के कारण भी ट्रोल हुईं. साथ ही फिल्मों में अपनी एक्टिंग के लिए वह ट्रोल होती रहती हैं. हालांकि एक्ट्रेस ने कई बार ट्रोल को करारा जवाब दिया हैं.
Read More – कभी IPL टीम खरीदना चाहते थे Salman Khan, एक्टर ने कहा- उस फैसले पर पछतावा …
जल्द रिलीज होगी जान्हवी की फिल्म
बता दें कि जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) जल्द ही अपकमिंग फिल्म ‘परम सुंदरी’ में नजर आने वाली है. इस फिल्म में उन्होंने एक दक्षिण भारतीय लड़की के रोल में निभाया है. फिल्म में उनके साथ एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा भी नजर आने वाले हैं. ये फिल्म 29 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक