मध्यप्रदेश के दो जिले में जन्मदिन पार्टी (बर्थडे) में मारपीट और हर्ष फायरिंग का मामला सामने आया है। जबलपुर में बर्थडे पार्टी में दो पक्षों में चाकूबाजी की घटना में 3 लोग घायल हुए है। इसी तरह ग्वालियर डबरा में बर्थडे में लाइसेंसी बंदूक से दे दनादन फायरिंग की गई है। वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस जांच में जुट गई है।

कुमार इंदर, जबलपुर। लड़की के बर्थडे पार्टी में चाकूबाजी की घटना हो गई। चाकूबाजी में तीन युवक बुरी तरह घायल हुए है। बरगी क्षेत्र के एसएसबी (SSB) रिसोर्ट में पार्टी चल रही थी। बीजेपी के मंडल अध्यक्ष गोलू आर्मो और उसके साथियों पर हमला करने का आरोप है। सिगरेट मांगने को लेकर विवाद होना बताया जा रहा है। चाकूबाजी में अभिलाष, आशुतोष, राहुल और विष्णु रजक घायल हुए है। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बरगी पुलिस चौकी मामले की जांच कर रही है। जानकारी सरिता पटेल, चौकी प्रभारी, बरगी पुलिस चौकी ने दी है।

Weather Update Today: घर से निकलने से पहले हो जाएं सावधान, उज्जैन समेत 14 जिलों में होगा बारिश का

राम गुर्जर की फेसबुक आईडी से वीडियो वायरल

सतीश दुबे डबरा(ग्वालियर)। जिले में प्रतिबंध के बावजूद हर्ष फायरिंग के मामले नहीं रुक रहे नहीं रुक रहे है। बर्थडे पार्टी के दौरान युवक द्वारा लाइसेंसी राइफल से हर्ष फायरिंग का मामला सामने आया है। हर्ष फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वीडियो राम गुर्जर नामक युवक की फेसबुक आईडी से वायरल हुआ है। वायरल वीडियो डबरा क्षेत्र का बताया जा रहा हैं। मामले की जांच पड़ताल में पुलिस जुट गई है।

कांग्रेस के नए जिलाध्यक्षों को लेकर बवालः “राहुल गांधी ने मांगा था संगठन सृजन, भोपाल में हुआ उसका विसर्जन”

इंदौर में भारत जोड़ो यात्रा पुस्तक का विमोचन: दिग्विजय ने बताया कैसे शुरू हुई थी यात्रा, कांग्रेस महासचिव

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H