Unique cricket video: क्रिकेट के मैदान पर कुछ ऐसा हुआ है, जिसने सभी को सोचने पर मजबूर कर दिया. 2 बल्लेबाजों ने बिना गेंद को बल्ला लगाए 6 रन दौड़ लिए. यह किसी घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट में हुआ, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.

Unique cricket video: क्रिकेट में कभी भी कुछ भी हो सकता है. यही वजह है कि इसे ‘अनिश्चितताओं का खेल’ कहा जाता है. ऐसा ही एक मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें बल्लेबाजों ने एक गेंद पर 6 रन दौड़ लिए. हैरानी की बात ये रही कि बल्ले से गेंद टच भी नहीं हुई थी. इस बात पर यकीन करना मुश्किल है, लेकिन सच में ऐसा हुआ है. सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में साफ दिख रहा है कि गेंद बल्ले से टकराई ही नहीं और फिर भी बैटर्स ने छह रन जोड़ डाले. मजेदार बात रही कि इस दौरान फील्डरों ने रन आउट करने की चार-चार कोशिशें भी कीं, लेकिन नाकाम रहे.

कैसे एक बॉल पर दौड़ लिए 6 रन

दरअसल, हुआ यूं कि गेंदबाज ने डिलीवरी फेंकी. बल्लेबाज शॉट खेल नहीं पाए और गेंद विकेटकीपर के पास चली गई. यहां से शुरू हुआ असली तमाशा, जिसने हर किसी को हंसने पर मजबूर कर दिया. गेंद अपने पास आई तो विकेटकीपर ने थ्रो किया, लेकिन वो चूक गए. उधर बल्लेबाज दौड़ते रहे और फील्डर बार-बार गेंद उठाकर थ्रो करते रहे, मगर हर बार रन आउट करने में असफल साबित हुए. जब बल्लेबाजों ने 6 रन पूरे कर लिए तो हर कोई हैरान रह गया. फील्डर अपना सिर पकड़ने लगे कि ये कैसे हो गया.

क्रिकेत इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ

हमने देखा है कि क्रिकेट में आम तौर पर एक गेंद पर 6 रन तभी मिलते हैं जब बल्लेबाज छक्का लगाता है. या फिर गेंद ओवरथ्रो में गेंद बाउंड्री तक चली जाए. ऐसा क्रिकेट के इतिहास में शायद पहली बार बार हुआ है जब बिना बल्ला लगाए सिर्फ दौड़कर बैटर्स ने 6 रन पूरे किए. अब इसक वीडियो को देखकर लोग कह रहे हैं कि क्रिकेट में सचमुच कुछ भी हो सकता है.

लोगों ने पाकिस्तान टीम के लिए मजे

सोशल मीडिया पर लोग इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं और मजे भी ले रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि इनकी हालत को पाकिस्तानी फील्डर से भी पलती है. एक दूसरे यूजर ने लिखा एक बॉल में 50 रन बनाने की सोच रहे हैं. एक ने लिखा ये तो पाकिस्तान जैसा क्रिकेट है. वहीं कुछ फैंस का मानना है कि इतने मौके चूककर भी रन आउट नहीं कर पाए, तो क्रिकेट छोड़ दो भाई.

फैंस नहीं भूल पाएंगे ये मोमेंट

ऐसा पहली बार नहीं है जब क्रिकेट में इस तरह का अजूबा दिखा है. इससे पहले भी हम देखते आए हैं कि कभी कोई बैटर हिट-विकेट हो जाता है, कभी गेंदबाज नो-बॉल पर विकेट ले लेता है, तो कभी अंपायर का अजीब फैसला सुर्खियां बन जाता है, लेकिन यह वीडियो क्रिकेट फैंस आसानी से नहीं भूल पाएंगे.