Surya Gochar 2025: सूर्यदेव अपनी ही राशि सिंह में 17 अगस्त 2025 को प्रवेश करेंगे. ज्योतिष में सूर्य का सिंह राशि में गोचर बेहद खास माना जाता है, क्योंकि सिंह सूर्यदेव की स्वयं की राशि है. इस संक्रांति को सिंह संक्रांति कहा जाता है और इसका प्रभाव सभी 12 राशियों पर अलग-अलग ढंग से पड़ता है.
ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, सूर्य का यह गोचर आत्मविश्वास, पराक्रम और नेतृत्व क्षमता को बढ़ाने वाला है. खासतौर पर नौकरी और व्यवसाय में नई ऊंचाइयों तक पहुंचने का अवसर मिल सकता है. यह समय समाज में मान-सम्मान पाने और व्यक्तित्व में निखार लाने वाला साबित होगा. जिन लोगों की कुंडली में सूर्य मजबूत स्थिति में हैं, उनके लिए यह समय स्वर्णिम अवसर लेकर आ सकता है.
Also Read This: कृष्ण जन्माष्टमी के दूसरे दिन याद से करें यह काम, भगवान कृष्ण की बरसेगी कृपा, सभी परेशानी होंगी दूर…

Surya Gochar 2025
किन राशियों को मिलेगा लाभ? (Surya Gochar 2025)
मेष, सिंह, धनु और मीन राशि वालों को सूर्य का यह गोचर खास फलदायी रहेगा. इन जातकों को कार्यक्षेत्र में नई जिम्मेदारियां मिलेंगी, साथ ही सामाजिक प्रतिष्ठा और आर्थिक लाभ की संभावना भी प्रबल रहेगी.
Also Read This: Hartalika Teej 2025: 26 अगस्त को शुभ संयोग, कन्याओं को मिलेगा श्रेष्ठ वर का आशीर्वाद
किसे रखनी होगी सावधानी? (Surya Gochar 2025)
वृषभ और वृश्चिक राशि के जातकों को इस अवधि में संयम से कार्य करना होगा. जल्दबाजी और अहंकार से बचें. स्वास्थ्य संबंधी मामलों में भी सतर्क रहने की जरूरत होगी.
अन्य राशियों पर प्रभाव (Surya Gochar 2025)
मिथुन, कन्या, तुला, मकर और कुंभ राशि वालों के लिए यह समय मिश्रित फल देने वाला रहेगा. मेहनत के अनुपात में धीरे-धीरे सफलता मिलेगी, लेकिन दृढ़ इच्छाशक्ति बनाए रखने से अच्छे परिणाम सामने आएंगे.
कुल मिलाकर, सूर्य का सिंह राशि में प्रवेश ऊर्जा, आत्मबल और नए अवसरों का द्वार खोलने वाला है. इस दौरान यदि व्यक्ति आत्मविश्वास के साथ योजनाओं पर काम करें तो सफलता निश्चित होगी.
Also Read This: दाल-चावल-पूड़ी से लेकर मछली फ्राई-मटन तक… शिबू सोरेन के संस्कार भोज में उमड़ा जनसैलाब ; कई जिलों की सुरक्षा बल तैनात
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें