दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग में महमरा एनीकट पर एक युवक ‘हर हर महादेव’ बोलकर शिवनाथ नदी में कूद गया. युवक नशे की हालत में था और काफी देर तक ड्रामा करने के बाद उसने अचानक आत्मघाती कदम उठा लिया. उसकी जान बचाने के लिए एनिकट पर मौजूद मछुआरों और पुलिस कांस्टेबलों ने भी नदी में छलांग लगा दी. काफी मशक्कत के बाद युवक को बाहर निकाला गया और अस्पताल पहुंचाया गया. लेकिन तब तक यवुक की सांसें थम चुकी थी. डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.

घटना का वीडियो वायरल

जानकारी के अनुसार, घटना रविवार शाम की है. एनिकट पर लोग घूमने के लिए पहुंचे हुए थे. इसी दौरान शाम करीब 4 बजे शंकर नगर बुद्ध बिहार गली निवासी आकाश ताम्रकार (32) नशे की हालत में एनीकट पर नदी की तरफ रेलिंग पकड़कर खड़ा हुआ था. घाट पर मौजूद लोगों ने लगातार उसे वहां से बाहर सुरक्षित जगह पर आने के लिए कहा लेकिन वह नहीं माना और अचानक उसने दोनों हाथ जोड़कर “हर-हर महादेव” का नारा लगाया और नदी में उल्टा कूद गया. इस पूरी घटना का वीडियो वहां मौजूद लोगों ने मोबाइल में कैद कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

जान बचाने पुलिसकर्मियों ने भी लगाई छलांग

सूचना मिलने पर कोतवाली थाने के आरक्षक हरीश राव और श्रीराम मौके पर पहुंचे और तुरंत पानी में उतर गए. उन्होंने युवक को बचाने की कोशिश की, लेकिन तेज धारा की वजह से सफल नहीं हो सके. इसके बाद घाट पर मौजूद मछुआरे भी मदद के लिए उतरे और कड़ी मशक्कत के बाद युवक को बाहर निकाला. लेकिन अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

कारणों की जांच जारी
युवक ने आत्महत्या क्यों की, इसकी वजह सामने नहीं आई है. फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है. परिजनों और परिचितों से पूछताछ की जा रही है. शव का पोस्टमॉर्टम आज किया जाएगा.

देखें वीडियो: