अभय मिश्रा, मऊगंज। Rewa MP Janardan Mishra Controversial Statement: अक्सर अपने अनोखे अंदाज और बयान को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहने वाले रीवा सांसद और बीजेपी के दिग्गज नेता जनार्दन मिश्रा ने विवादित बयान दिया है। विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर आयोजित संगोष्ठी में रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा के विवादित बयान ने सियासत में भूचाल ला दिया है। उन्होंने विंध्य के सफेद शेर कहे जाने वाले स्वर्गीय श्रीनिवास तिवारी पर ‘वोट चोरी’ के आरोप लगाए। मिश्रा ने अपने संबोधन में जहां कांग्रेस, महात्मा गांधी और पंडित नेहरू को पाकिस्तान निर्माण का जिम्मेदार ठहराया। वहीं बीजेपी के ही सबसे सम्मानित नेता लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल पर भी सवाल उठाकर नया विवाद खड़ा कर दिया।
गांधी-नेहरू और सरदार वल्लभभाई पटेल पर बंटवारे का आरोप
मिश्रा ने अपने भाषण में कहा- “हिंदुस्तान और पाकिस्तान के बंटवारे का पूरा दोष कांग्रेस पार्टी पर है। गांधी, नेहरू और सरदार पटेल तक ने इस विभाजन को स्वीकार किया। गांधी-नेहरू और पटेल के बीच बहस हुई। लेकिन आखिरकार गांधी ने भी आधे मन से ही सही, विभाजन को मान लिया।” सांसद ने दावा किया कि केवल अब्दुल कलाम आज़ाद और अब्दुल गफ्फार खान ही ऐसे नेता थे जिन्होंने इसका विरोध किया। जबकि पूरी कांग्रेस ने इसे स्वीकार कर लिया।
‘विंध्य के सफेद शेर’ पर वोट चोरी का आरोप
यही नहीं, सांसद जनार्दन मिश्रा ने विंध्य के दिग्गज नेता और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्रीनिवास तिवारी, जिन्हें ‘सफेद शेर’ कहा जाता था, पर भी सीधा हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि तिवारी के एक पोलिंग बूथ और कमरे में 1000 से ज्यादा फर्जी वोटर पाए गए थे, और यही वजह रही कि वे चुनाव में करारी हार का सामना कर बैठे।
बीजेपी ने बनवाई दुनिया की सबसे ऊंची मूर्ति
बता दें कि यह वही पटेल हैं जिन्हें भारतीय जनता पार्टी एकता और अखंडता का प्रतीक मानती है। और तो और जिनके सम्मान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा- स्टैच्यू ऑफ यूनिटी का निर्माण कराया। लेकिन सांसद ने कांग्रेस के नेता रहे लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल को ही बंटवारे का दोषी ठहरा दिया। उनके इस बयान ने भाजपा की विचारधारा और राजनीतिक प्रतीकों पर ही सवाल खड़े कर दिए हैं।
इस संगोष्ठी में प्रभारी मंत्री लखन पटेल, विधायक प्रदीप पटेल, भाजपा जिलाध्यक्ष राजेंद्र मिश्रा सहित करीब 500 कार्यकर्ता मौजूद रहे। लेकिन सांसद के इन विवादित बोलों ने भाजपा संगठन से लेकर पूरे प्रदेश की राजनीति में हलचल मचा दी है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें