स्पोर्ट्स डेस्क- भारतीय पहलवान सुशील कुमार को कौन नहीं जानता, अगर पहलवानी को देश में एक अलग नाम मिला है, देश में रेसलिंग के खेल को एक नया आयाम मिला है, तो उसकी सबसे बड़ी वजह सुशील कुमार ही हैं.
रेसलिंग के इस खेल में सुशील कुमार दो बार ओलंपिक में मेडल जीत चुके हैं और देश का नाम रोशन कर चुके हैं.
सुशील कुमार ने ओलंपिक में मेडल जीतकर रेसलिंग के इस खेल को देश के कोने कोने में फैला दिया.
लेकिन आठ साल बाद वापसी कर रहे सुशील कुमार को वर्ल्ड चैंपियनशिप में करारा झटका लगा है, इसकी उम्मीद तो उनके फैंस छोड़िए खुद सुशील कुमार को भी नहीं थी.
सुशील कुमार को वर्ल्ड चैंपियनशिप के ओपनिंग बाउट में ही हार का सामना करना पड़ा है, पहलवान सुशील कुमार को कजाखस्तान में चल रहे. इस चैंपियनशिप के 74 किग्रा वर्ग में हार का सामना करना पड़ा, सुशील कुमार का मुकाबला अजरबैजान के खादजहिमुराद गादझियुव से था, जहां अजरबैजान के पहलवान ने भारतीय पहलवान को चित कर दिया, और 11-9 से मैच अपने नाम कर लिया.