राजधानी दिल्ली में लगातार तीन दिनों से हो रही बारिश ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है. कई इलाकों में जलभराव और जाम से लोग परेशान हैं. इस बीच सोमवार को एक बड़ा हादसा सामने आया, जब अचानक सड़क धंस गई और बीच में बना गड्ढा एक कार को निगल गया. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि सड़क का आधा हिस्सा धंसने से बड़ा गड्ढा बन गया है, जिसमें सफेद रंग की कार फंसी हुई है. इस हादसे ने राजधानी की सड़कों की जर्जर हालत और बारिश के बाद बिगड़े हालात की गंभीरता को उजागर कर दिया है. लगातार हो रही बारिश से कई इलाकों में सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई हैं, जिससे लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

वीडियो में साफ दिख रहा है कि सड़क का आधा हिस्सा धंसकर गड्ढे में बदल गया और उसमें सफेद रंग की कार धंस गई. यह हादसा एक बार फिर दिल्ली की सड़कों की जर्जर स्थिति और बारिश के बाद बिगड़ते हालात को उजागर करता है.

विपक्ष का हमला

इसी बीच विपक्ष ने सरकार पर निशाना साधा है. आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने कहा कि सरकार को अपनी जिम्मेदारी समझनी चाहिए. उन्होंने चेतावनी दी कि अलकनंदा और ग्रेटर कैलाश जैसे इलाकों के बड़े स्कूलों के सामने कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है. भारद्वाज ने आरोप लगाया कि सरकार की लापरवाही से पहले भी कई बच्चों की मौत हो चुकी है—कभी पेड़ गिरने से, कभी दीवार गिरने से और कभी बिजली का खंभा टूटने से. उन्होंने कहा कि अगर प्रशासन तुरंत सतर्क नहीं हुआ तो आने वाले दिनों में ऐसी घटनाएं और बढ़ सकती हैं.

उपहार अग्निकांड: अंसल बंधुओं के जुर्माने से बने 3 ट्रॉमा सेंटर, दिल्ली सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को दी जानकारी

मौसम विभाग का पूर्वानुमान

इस बीच दिल्ली-एनसीआर में रुक-रुककर बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार सुबह दिल्ली में न्यूनतम तापमान 24.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो औसत से 1.7 डिग्री कम है. अधिकतम तापमान 34 डिग्री तक पहुंचने का अनुमान है. सुबह 8.30 बजे आर्द्रता का स्तर 97 प्रतिशत दर्ज किया गया.

गुरुग्राम और फरीदाबाद में भारी बारिश की संभावना को देखते हुए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. लगातार हो रही बारिश से सड़कों पर जलभराव और ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी हुई है. वहीं, तापमान में गिरावट से लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिल रही है.

महिला सब इंस्पेक्टर की मौतः ड्यूटी से लौटते समय कुत्ते ने किया हमला, बचने के चक्कर में कार से हुई टक्कर, तोड़ा दम

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 22 अगस्त को दिल्ली में आसमान में घने बादल छाए रहेंगे और इसके बाद झमाझम बारिश हो सकती है. आने वाले दिनों में बारिश से तापमान में और गिरावट दर्ज होने की संभावना है. दिल्ली की हवा की गुणवत्ता भी संतोषजनक बनी हुई है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, सोमवार को राजधानी का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 77 दर्ज किया गया, जो ‘संतोषजनक’ श्रेणी में आता है.