Goddess Swaha: कौन है 'स्वाहा देवी', जिसके नाम के उच्चारण के बगैर नहीं दी जाती हवन में आहुति

हवन हिंदू धर्म का पवित्र और प्राचीन धार्मिक व वैदिक अनुष्ठान है. इसमें अग्नि के माध्यम से देवताओं को आहुति दी जाती है और स्वाहा बोला जाता है.

जानें आखिर हवन के दौरान क्यों बोला जाता है स्वाहा.

‘स्वाहा’ शब्द से एक पौराणिक कथा जुड़ी है, जिसके अनुसार स्वाहा एक देवी का नाम है, जोकि अग्निदेव की पत्नी हैं.

प्राचीन समय में जब हवन और यज्ञ का आयोजन होता है था, तब देवताओं को दी जानी आहुति असुर छल से हड़प देते थे या उसमें विघ्न डालते थे.

ऐसे में यज्ञ का उद्देश्य पूरा नहीं हो पाता था. इस समस्या के समाधान के लिए स्वाहा देवी प्रकट हुईं और अग्नि देव से विवाह की.

स्वाहा देवी ने यह वरदान प्राप्त किया कि, आहुति के समय बिना स्वाहा का उच्चारण किए बिना हवन स्वीकार नहीं किया जाएगा.

इसके बाद से ही हवन में आहुति देने के दौरान स्वाहा बोला जाता है

Vastu Tips: मुख्य द्वार पर भूलकर भी न लगाएं ये पौधे, नकारात्मक ऊर्जा का होता है संचार