Baba Ramdev In Shibu Soren Sanskar Banquet: दिशोम गुरु शिबू सोरेन के संस्कार भोज में गृहमंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के अलावे योग गुरु बाबा रामदेव भी शामिल हुए। उन्होंने झारखंड मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) के परिवार से मुलाकात की और सोरेन की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस दौरान बाबा रामदेव का अलग अंदाज देखने को मिला। बाबा रामदेव सीएम हेमंत सोरेन की मां के चरणों में झुककर प्रणाम किया। इस दौरान सीएम हेमंत सोरेन से भी मुलाकात कर उन्हें हौसला दिया।
झारखंड मुख्यमंत्री आवास ने संस्कार भोज में बाबा रामदेव और रक्षा मंत्री राजनाथ की उपस्थिति को लेकर सीएमओ ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा की। इसमें लिखा गया कि दिशोम गुरु शिबू सोरेन जी के संस्कार भोज में शामिल होने हेतु बाबा रामदेव नेमरा पहुंचे। बाबा रामदेव ने दिशोम गुरु शिबू सोरेन जी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
सीएमओ ने आगे लिखा कि- उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के परिवार से मुलाकात कर संवेदना व्यक्त की। बाबा रामदेव ने नेमरा में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की मां रूपी सोरेन का चरण स्पर्श करके उनका आशीर्वाद भी लिया।
सुरक्षा के लिए की गई थी कढ़ी व्यवस्था
शिबू सोरेन के संस्कार भोज में लाखों की संख्या में मेहमान और आगंतुक आए। सिर्फ झारखंड से ही नहीं बल्कि आस-पास के राज्यों से भी कई नामी लोग इस संस्कार भोज में शामिल हुए। संस्कार भोज में लोगों की सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए 2500 से अधिक पुलिस तैनात की गई थी। साथ में ही पार्किंग से आगंतुकों को लाने और ले जाने के लिए 300 से भी अधिक ई-रिक्शा चलवाए, जिससे आने-जाने वाले लोगों को किसी तरह की कोई समस्या न हो।
संस्कार भोज में दाल-चावल से लेकर मछली फ्राई और मटन भी
शिबू सोरेन के संस्कार भोज में करीब दो लाख से भी अधिक लोगों के लिए इंतजाम किया गया था। भोज में पहुंचे लोगों के लिए 12 तरह के स्वादिष्ट व्यंजन बनवाए गए थे। शाकाहारी और मांसाहारी लोगों के लिए खाने के अलग इंतजाम थे। व्यंजन में दाल-चावल से लेकर मछली फ्राई और मटन समेत कई स्वादिष्ट पकवान शामिल थे।
शिबू सोरेन की 4 अगस्त को हुई थी मौत
बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री दिशोम गुरु शिबू सोरेन ने 4 अगस्त को दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल में अंतिम सांस ली थी। इसके बाद उनका अंतिम संस्कार उनके बेटे हेमंत सोरेन ने अपने पैतृक गांव नेमरा में किया था। शिबू सोरेन के अंतिम संस्कार से संबंधित सभी पूरे काम विधि विधान के साथ नमेरा में ही किए जा रहे हैं।
यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक